BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 12 सितंबर, 2005 को 20:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आपदा एजेंसी के निदेशक का इस्तीफ़ा
राष्ट्रपति बुश के साथ ब्राउन
बुश प्रशासन को उम्मीद है कि बुश के दौरे से उनकी आलोचना घटेगी
अमरीका में तूफ़ान कैटरीना से हुई तबाही के बाद प्रशासन की कड़ी आलोचना के बीच संघीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के निदेशक माइकल ब्राउन ने इस्तीफ़ा दे दिया है.

एक बयान में उन्होंने कहा है उन्होंने ये फ़ैसला राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और आपातकाल एजेंसी के हित को ध्यान में रखते हुए लिया है.

उन्होंने अपने पद से सेवामुक्त कर दिया गया है और राजधानी वॉशिंगटन बुला लिया गया है.

उधर राष्ट्रपति बुश ने तूफ़ान से बुरी तरह तबाह हुए न्यू आर्लियंस शहर के इलाक़ों का दौरा किया है. ये उनका तूफ़ान प्रभावित क्षेत्र का तीसरा दौरा है.

अपने दौरे में राष्ट्रपति बुश ने माना कि राहत कार्यों में ग़लतियाँ हुईं.

लेकिन उन्होंने इन आरोपों को सिरे से ख़ारिज कर दिया कि यदि पीड़ित लोग ग़रीब और अफ़्रीकी मूल न होते तो राहत कार्य ज़्यादा तेज़ी से होते.

ब्राउन
ब्राउन का अपने पद पर बना रहना राष्ट्रपति बुश के लिए शर्मिंदगी का कारण बन गया था

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि माइकल ब्राउन के पद पर बने रहने से राष्ट्रपति बुश को शर्मिंदगी उठानी पड़ रही थी क्योंकि कुछ ही दिन पहले उन्होंने कहा था कि वे कमाल का काम कर रहे हैं.

बुश का दौरा

राष्ट्रपति बुश का कहना था कि यह कहना बिल्कुल ग़लत होगा कि इराक़ युद्ध में इतने अधिक सैनिक झोंक दिए गए कि कैटरीना संबंधी राहत कार्य के लिए सैनिक नहीं बचे.

कड़ी आलोचना और अख़बारों के सर्वेक्षणों से झलक रही जनता की नाराज़गी के बाद, राष्ट्रपति बुश का ये सबसे लंबा दौरा हैं.

न्यू ऑर्लियंस का हवाई अड्डा दोबारा खोला जा रहा है और शहर से कचरे की सफ़ाई की काम तेज़ी से चल रहा है.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अब जीवित बचे लोगों को नहीं, बल्कि शवों को निकाला जा रहा है.

अधिकारियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती लाशों की पहचान करने की है क्योंकि वे पानी में बुरी तरह से गल गई हैं.

सैनिक
सैनिक अब भी न्यू आर्लियंस में घर-घर जाकर पता लगा रहे कि लोग घरों में रुके तो नहीं हुए

शहर से काफ़ी हद तक पानी निकाला जा चुका है और ज़्यादातर लोगों को शहर से हटाया जा चुका है.

छवि सुधारने का प्रयास

बीबीसी संवाददाता के अनुसार राष्ट्रपति बुश अपनी बिगड़ी छवि को सुधारने की कोशिश में प्रभावित क्षेत्र का तीसरी बार दौरा कर रहे हैं.

उन्होंने मिसीसिपी नदी में एक विमानवाही पोत पर रात बिताई, अधिकारियों का कहना है कि बुश की सुरक्षा की वजह से राहत कार्यों में बाधा नहीं आ रही है.

राष्ट्रपति बुश के प्रशासन को आशा है कि उनकी इस यात्रा के बाद सरकार की आलोचना में कमी आएगी लेकिन प्रांतीय नेता और अधिकारी इस बात पर ज़ोर दे रहे हैं कि नाकामी मुख्य रूप से केंद्र सरकार की रही.

अमरीका की दो सबसे बड़ी पत्रिकाओं टाइम और न्यूज़वीक के सर्वेक्षणों में ज़्यादातर लोगों ने माना है कि तूफ़ान आने के बाद सरकार ने बचाव और राहत के काम शुरू करने में देरी की.

न्यूज़वीक पत्रिका का कहना है कि अमरीकी राष्ट्रपति के रूप में बुश इतने कम लोकप्रिय कभी नहीं रहे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>