BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 04 अक्तूबर, 2005 को 20:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कैटरीना ने ली लगभग एक हज़ार जानें
न्यू ऑर्लियंस
न्यू ऑर्लियंस में कुछ इलाक़ों में अब लोग लौट आए हैं
अमरीका के लुइज़ियाना प्रांत में समुद्री तूफ़ान कैटरीना की वजह से मारे गए लोगों की तलाश का काम अब बंद कर दिया गया है.

आधिकारिक तौर पर मरने वालों की संख्या लगभग 1000 बताई गई है जो आशंका से काफ़ी कम है.

पहले माना जा रहा था कि कैटरीना की वजह से दस हज़ार लोगों की मौत हुई होगी.

सरकारी अधिकारियों के अनुसार मिसीसिपी इलाक़े में मरने वालों की संख्या 221 रही है.

लुइज़ियाना के अधिकारियों का कहना है कि अभी यह नहीं कहा जा सकता कि और लाशें नहीं मिलेंगी, "अभी कई और लाशें मिल सकती हैं, अगर मकान में ताला बंद था और उसकी जाँच नहीं हो सकी है तो हो सकता है कि वहाँ लाशें हों."

स्कूल खुले

इस बीच न्यू ऑर्लियंस शहर में जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य की ओर लौट रहा है, सोमवार से स्कूल खुल गए हैं और बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं.

कैटरीना के क़हर के बाद हज़ारों लोग अपने घर लौट आए हैं, लेकिन वे उन्हीं इलाक़ों में लौटे हैं जहाँ तूफ़ान की मार उतनी अधिक नहीं रही है.

कई दुकानें भी खुल गई हैं, कुछ इलाकों में बिजली की आपूर्ति शुरू हो गई है लेकिन शहर के अनेक इलाक़ों में बिजली की आपूर्ति नहीं है.

न्यू ऑर्लियंस के मेयर रे नेगिन ने कहा है कि शहर के पुनर्निर्माण की योजना बनाने के लिए एक समिति गठित की है, नेगिन ने माँग की है कि शहर के लोगों को टैक्स में छूट दी जाए.

लुइज़ियाना की गवर्नर कैथलीन ब्लैंको ने अमरीकी राष्ट्रपति से कहा है कि केंद्र सरकार को मदद करनी चाहिए ताकि प्रांत की कंपनियाँ कर्मचारियों को इस आपातकाल में वेतन दे सकें.

66कैटरीना का क़हर
कैटरीना तूफ़ान की विनाशलीला से अमरीका क्या पूरी दुनिया ही हिल गई.
66अर्थव्यवस्था पर असर
कैटरीना से हुई तबाही से लगभग चार लाख लोग नौकरियाँ गवाँ सकते हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>