|
न्यू ऑर्लियंस में शवों की तलाश | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में समुद्री तूफ़ान से प्रभावित न्यू ऑर्लियंस में पुलिस अब शवों की तलाश में जुटी है. अधिकारियों ने कहा है कि पहले जो अनुमान लगाया गया था कि इस तूफ़ान से हुई तबाही में मारे गए लोगों की संख्या दस हज़ार के आसपास हो सकती है, वह संख्या अब कुछ ज़्यादा नज़र आती है. उधर राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने समुद्री तूफ़ान कैटरीना से हुई तबाही से उबरने में उसी एकजुटता और हौसले से काम करने का अनुरोध किया है जो लोगों ने 9 सितंबर 2001 को हुए हमलों के मौक़े पर दिखाया था. ग़ौरतलब है कि रविवार को उन हमलों की चौथी बरसी है. बुश ने साप्ताहिक रेडियो संबोधन में लोगों को उसी एकजुटता की याद दिलाई जो सितंबर 2001 में हुए हमलों के समय दिखाई गई थी. बुश ने कहा, "आज अमरीका एक और आपदा का सामना कर रहा है जिसने जानमाल की भारी तबाही की है. इस बार यह तबाही बुरे आदमियों की वजह से नहीं हुई है बल्कि यह पानी और हवा से हुई है." "अमरीका इस दुख से उबर लेगा और हम जल्दी ही और ज़्यादा मज़बूत होकर उभरेंगे. चार साल बाद अब, अमरीकी उस भयानक सुबह के भय, अनिश्चितता और भ्रम की स्थिति को याद कर रहे हैं." बुश ने कहा, "लेकिन सबसे ऊपर, हम अपनी स्वतंत्रता की रक्षा करने, एक ज़ख़्मी हुए शहर को फिर से बनाने और अपने ज़रूरतमंद पड़ोसियों का ख़याल करने के अपने राष्ट्र का संकल्प याद करते हैं." विपक्षी डेमोक्रेट पार्टी ने राष्ट्रपति बुश की इन टिप्पणियों की आलोचना की है. सीनेटर एडवर्ड कैनेडी ने कहा, "9 सितंबर, 2001 की घटना के चार साल बाद भी ज़ाहिर है कि हम इसी तरह के एक और तबाही वाले हमले से निपटने के लिए तैयार नहीं हैं और यह कैटरीना तूफ़ान से निपटने के लिए किए गए धीमे उपायों से ज़ाहिर हो गया है." उपराष्ट्रपति डिक चैनी टेक्सस में उन लोगों से मिलने जा रहे हैं जो तूफ़ान की वजह से वहाँ पहुँचाए गए हैं. चैनी की यात्रा के बाद राष्ट्रपति बुश वहाँ का तीसरा दौरा करेंगे. व्हाइट हाउस ने आपात सेवाओं के प्रमुख माइकल ब्राउन को राहत कार्यों के प्रबंधक के पद से हटा दिया है और उन्हें वाशिंगटन वापिस बुला लिया गया है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||