|
रीटा तटवर्ती इलाक़ों में पहुँचा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
समुद्री तूफ़ान रीटा अमरीका के दक्षिणी तट के प्रदेशों में पहुँच चुका है और टेक्सस तथा लुइज़ियाना प्रदेशों में तेज़ हवा चल रही है. लेकिन तूफ़ान जैसे-जैसे अंदर की ओर आ रहा है उसकी तीव्रता कम होती जा रही है. लेकिन भारी बारिश हो रही है. एक समय में बताया जा रहा था कि रीटा पाँचवीं श्रेणी का तूफ़ान हो सकता है लेकिन रीटा के तटीय इलाक़ों तक पहुँचने के बाद इसे घटाकर पहली श्रेणी का कर दिया गया है. टेक्सस और लुइज़ियाना के तटीय इलाक़ों में मौजूद संवाददाता इमारतों के बुरी तरह टूटने, सड़कों पर मलबे बिखरने और बड़े पैमाने पर बिजली कटने की ख़बर दे रहे हैं. न्यू ऑर्लियंस शहर में बाढ़ के पानी को रोकने के लिए बनाए गए तटबंध टूट रहे हैं. ये शहर पिछले महीने आए कैटरीना तूफ़ान से सबसे अधिक प्रभावित हुआ था. लेकिन टेक्सस के ह्यूस्टन और गैलवेस्टन शहर रीटा की सीधी चपेट में आने से बच गए हैं क्योंकि तूफ़ान की दिशा अनुमान से अलग रही. रीटा के कारण लगभग 20 लाख लोग सुरक्षा के लिए भीतरी क्षेत्रों में पलायन कर गए हैं. तूफ़ान
अमरीकी नेशनल हरिकेन सेंटर ने बताया है कि स्थानीय समयानुसार रात एक बजे जब रीटा तूफ़ान ज़मीन पर आया तो उस समय हवा की रफ़्तार 120 मील प्रतिघंटा या 193 किलोमीटर प्रतिघंटा थी. रीटा के पहुँचने के समय समुद्र से 20 फ़ीट ऊँची लहरें तट से टकराईं जिससे बाढ़ का ख़तरा बन गया. तूफ़ान का सामना करनेवाले सबसे पहले शहर रहे टेक्सस राज्य का शहर सबीना पास और लुईसियाना का शहर कैमेरोन. अभी तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि बूमंट और पोर्ट आर्थर के नज़दीक तेल शोधन संयंत्रों में कितनी तबाही हुई है. लुइज़ियाना प्रदेश के शहर लेक चार्ल्स में भारी बारिश हुई है और तेज़ हवाओं के कारण इमारतों को अच्छा-ख़ासा नुक़सान हुआ है. वहीं ह्यूस्टन शहर से बीबीसी संवाददाता ने बताया है कि शहर से पलायन कर चुके कुछ लोग वापस लौट रहे हैं. मगर अधिकारियों ने उनसे आग्रह किया है कि वे अभी कुछ और समय के लिए जहाँ हैं वहीं टिके रहें. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||