BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 20 सितंबर, 2005 को 23:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अब समुद्गी तूफ़ान रीटा का ख़तरा
रीटा ने क्यूबा में काफ़ी तबाही मचाई है
अमरीका के न्यू ऑर्लियंस शहर से एक बार फिर लोगों को बाहर निकालने का अभियान शुरू हो गया है क्योंकि वहाँ एक और समुद्री तूफ़ान का ख़तरा मँडरा रहा है.

समुद्री तूफ़ान कैटरीना से हुई तबाही झेल चुके इस शहर में वापस आए लोगों को बाहर निकालने के काम में सैकड़ों बसें जुटी हुई हैं.

लुईज़ियाना प्रांत से बाहर निकाले गए सैकड़ों लोगों को पहले टेक्सस में रखा गया था और तूफ़ान की आशंका को देखते हुए उन्हें अरकंसॉ और टेनेसी जैसे सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है.

हरिकेन रीटा नाम के समुद्री तूफ़ान क्यूबा और फ्लोरिडा से गुजरता हुआ एक बार फिर गल्फ़ ऑफ़ मैक्सिको की तरफ़ बढ़ रहा है.

अमरीकी वैज्ञानिकों का कहना है कि अमरीका के दक्षिणी तट पर पहुँचने तक यह तूफ़ान और शक्तिशाली हो जाएगा.

इस तूफ़ान की गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा आँकी गई है और आशंका व्यक्त की गई है कि यह टेक्सस या लुईज़ियाना से होकर गुज़र सकता है.

मैक्सिको की खाड़ी में स्थित कई तेल कंपनियों ने एहतियातन अपने कर्मचारियों को हटा दिया है और काम बंद कर दिया है.

अमरीकी नौसेना भी अपने उन जहाज़ों को तूफ़ान के संभावित मार्ग से हटा रही है जो अब तक कैटरीना से प्रभावित इलाक़ों में सहायता के काम में जुटे हुए थे.

यह इस वर्ष अमरीका से गुज़रने वाला 17वाँ समुद्री तूफ़ान है, पिछले सप्ताह ओफ़िलिया नाम के समुद्री तूफ़ान ने नॉर्थ कैरोलाइना के समुद्री तट पर आतंक मचाया था.

ख़ुशक़िस्मती

वैज्ञानिकों का कहना है कि क्यूबा और फ़्लोरिडा कीज़ के इलाक़े रीटा की सीधी मार से बच गए हैं लेकिन इसके बावजूद पूरे क्षेत्र में बाढ़ आने की आशंका है.

समुद्री तूफ़ान रीटा की गति इतनी तेज़ थी कि मायामी में सड़कों पर लगी ट्रैफ़िक की बत्तियाँ हवा में उड़ने लगीं, शहर में पानी भर गया और हज़ारों घरों की बिजली गुल हो गई.

फ्लोरिडा के गवर्नर और अमरीकी राष्ट्रपति के भाई जेब बुश ने प्रांत में आपातकाल की घोषणा पहले ही कर दी थी और सैनिक विमानों की मदद से अस्पतालों से मरीज़ों को सबसे पहले हटा दिया गया था.

क्यूबा के अधिकारियों ने बताया कि देश के उत्तरी समुद्री तट से 58 हज़ार लोगों को हटा दिया गया है, राजधानी हवाना से भी 6000 से अधिक लोगों को हटाया गया है.

अमरीका के अटलांटिक महासागर में समुद्री तूफ़ानों का दौर जून महीने से लेकर नवंबर तक चलता रहता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>