|
यूरोप में भारी तूफ़ान, 27 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूरोप में भारी तूफ़ान ने कम से कम 27 लोगों की जान ले ली है और यातायात में बड़ी बाधा पहुँचाई है. तूफ़ान से सबसे अधिक प्रभावित ब्रिटेन हुआ है जहाँ लगभग 160 किलोमीटर प्रतिघंटे के आए तूफ़ान और बारिश ने कम से कम 10 लोगों की जान ली है. जर्मनी में तीन लोगों की मौत हुई है और देश के जिन भी इलाक़ों में तूफ़ान की गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा से ज़्यादा थी, वहाँ रेल सेवाएँ बंद कर दी गई हैं. नीदरलैंड्स और फ्राँस में भी अनेक लोगों की मौत हुई है. इस तूफ़ानी मौसम की वजह से सैकड़ों उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, रेल सेवाएँ बंद करनी पड़ी हैं और सड़क यातायात भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. इसके अलावा प्रमुख नदियों और समुद्र के तटवर्ती इलाक़ों में फ़ेरी सेवाओं को भी रद्द कर दिया गया है. कई जगह स्कूलों को भी बंद करना पड़ा है. फ़्राँस और नीदरलैंड में लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. वैसे आयरलैंड और फ़िनलैंड भी तूफ़ान से प्रभावित हुए हैं. तूफ़ान के कारण ब्रिटेन में हज़ारों घरों में बिजली नहीं है.
जर्मनी ने इसकी वजह से गुरुवार की शाम से अपनी रेल सेवाएँ बंद करने की घोषणा की है. जर्मन रेडियो में ख़बर दी गई है कि तूफ़ान से नुक़सान की आशंकाओं को देखते हुए 40 हज़ार कार्यकर्ताओं को सहायता के लिए तैयार रहने को कहा गया है. वहाँ कई जगह बाढ़ आने की भी आशंका जताई गई है. लंदन के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे हीथ्रो ने 123 उड़ानें रद्द की हैं जबकि फ़्रैंकफ़र्ट, म्यूनिख, एम्स्टरडम और विएना हवाईअड्डों से भी उड़ानें रद्द और स्थगित किए जाने की ख़बरें हैं. ब्रिटेन से यूरोप को जोड़ने वाली रेल सेवा यूरोस्टार को रद्द करना पड़ा है क्योंकि बिजली की केबल रेलपटरी पर गिर पड़ी है. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़िलीपींस में तूफ़ान के बाद 'राष्ट्रीय आपदा'03 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना फ़िलीपींस में भीषण तूफ़ान, 146 की मौत01 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना चीन में चक्रवातीय तूफ़ान, 500 की मौत22 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना पूर्वोत्तर अमरीका में बर्फ़ीला तूफ़ान12 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना बीटा तूफ़ान से निकारागुआ में बाढ़30 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना विल्मा से मैक्सिको में तबाही22 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना मध्य अमरीका में सैकड़ों लापता07 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||