|
पूर्वोत्तर अमरीका में बर्फ़ीला तूफ़ान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के उत्तरपूर्वी हिस्से में बड़ा बर्फ़ीला तूफ़ान आया है जिसके कारण कई हवाई अड्डों को बंद करना पड़ा है और सड़क यातायात पर भी असर पड़ा है. पूर्वोत्तर अमरीका में वाशिंगटन से लेकर बोस्टन तक लगभग 60 सेंटीमीटर बर्फ़ जम गई है. न्यूयॉर्क के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने कहा है कि ये बर्फ़ीली आंधी बहुत ही ख़तरनाक है और लोगों को अपने घरों में रहना चाहिए. रविवार सुबह ख़राब मौसम के कारण 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. मेरीलैंड और न्यूजर्सी प्रदेशों में हज़ारों घरों में बिजली चली गई. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पूर्वोत्तर अमरीका के हिस्से में पिछले कई दशकों में आया ये सबसे बुरा तूफ़ान है. विशेषज्ञों ने भविष्यवाणी की है कि क्षेत्र में 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से हवाएँ चल सकती हैं. न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में सुबह तक 58 सेंटीमीटर बर्फ़ जम चुकी थी और ये परत 60 सेंटीमीटर तक जा सकती है. वहाँ बर्फ़ को हटाने के लिए 2,500 गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है जिनसे प्रतिघंटे 60 टन की दर से बर्फ़ हट सकती है. | इससे जुड़ी ख़बरें पूर्वी यूरोप रिकॉर्ड सर्दी की चपेट में22 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना कश्मीर घाटी में बर्फ़बारी से संपर्क टूटा15 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस जापान में बर्फ़बारी से 63 की मौत08 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना चीन में गर्मी के बाद अब ठंड का रिकॉर्ड06 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||