|
चीन में गर्मी के बाद अब ठंड का रिकॉर्ड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन के उत्तर पश्चिमी हिस्से में तापमान शून्य से 43 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है जिसके कारण ढाई लाख लोग बर्फ़बारी मे फंस गए हैं. चीन में पिछले 20 सालों में ये सबसे कम तापमान है. इस क्षेत्र में भारी हिमपात के कारण हज़ारों घर टूट गए हैं. लेकिन मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि ये केवल शुरूआत है और हालत अभी और बिगड़ सकती है. जिस ज़िनजियांग प्रांत में बर्फ़बारी हो रही है वह पाकिस्तान की सीमा से लगा हुआ है. लगभग एक लाख लोगों को उनके घर टूटने के बाद सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है. भारी ठंढ के कारण 5,000 से अधिक लोगों के हाथ-पाँव जम गए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है. चार लोगों के अंग काटने पड़े. चीन में पिछले कुछ समय से मौसम का तेवर असामान्य रूप से बदल रहा है. पिछले साल चीन में गर्मी ने 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. चीन सरकार ने निजी कंपनियों और अमीर लोगों से ज़रूररतमंदों के लिए दान करने की अपील की है. सरकार का कहना है कि अभी लगभग एक करोड़ 80 लाख लोग ऐसे हैं जिन्हें मौसम की मार के कारण सहायता की आवश्यकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें कश्मीर में बर्फ़बारी ने ली 170 जानें22 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||