|
उत्तर भारत शीत लहर की गिरफ़्त में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर भारत में इन दिनों शीत लहर चल रही है. समाचार एजेंसियों का कहना है कि 16 लोगों की मौत हो चुकी है. मैदानी इलाक़ों में पंजाब का शहर अमृतसर सबसे ठंडा रहा. वहाँ तापमान शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड किया गया. समाचार एजेंसी एपी के अनुसार उत्तर प्रदेश के शहर आगरा में सबसे कम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ग़ुलाम अब्बास के अनुसार शीत लहर से प्रदेश में अब तक 16 मौतें हो चुकी हैं. हिमालय से आने वाली सर्द हवाएँ क़हर बरपाने वाली साबित हो रही हैं और बेघर और फुटपाथ पर रहने वाले लोग उसका निशाना बन रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि शीत लहर अभी जारी रह सकती है. मौसम विभाग के आरके वर्मा का कहना है, '' अगले कुछ दिनों में हिमालय के ऊपरी इलाक़ों में बर्फ गिर सकती है.'' जम्मू कश्मीर में तापमान गिरकर शून्य से छह डिग्री पहुँच गया. ग़ौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में हाल में भूंकप आया था और वहाँ बड़ी संख्या में मकान तबाह हो गए थे. राजधानी दिल्ली में भी शीत लहर का प्रकोप जारी है और यहाँ न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. | इससे जुड़ी ख़बरें उत्तरी भारत शीत लहर की चपेट में23 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप30 दिसंबर, 2003 | भारत और पड़ोस जानलेवा सर्दी की मार | भारत और पड़ोस सर्दी ने क़हर ढाया | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||