|
पूर्वी यूरोप रिकॉर्ड सर्दी की चपेट में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूस में पड़ रही भीषण सर्दी की लहर अब पश्चिम दिशा में बढ़ रही है जिसकी वजह से यूक्रेन, बेलारूस और लातविया जैसे देशों में हालत ख़राब हो रही है. इन देशों के अधिकारियों ने बढ़ती सर्दी और घरों को गर्म रखने के लिए ईंधन की कमी पर चिंता प्रकट की है. रूस में वाहन चालकों को डीज़ल बचाने की सलाह दी गई है ताकि घरों को गर्म रखने के लिए ईंधन की कमी न हो. रूस में भारी सर्दी की वजह से 70 लोग मारे जा चुके हैं और कई इलाक़ों में तापमान शून्य से 33 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिरा है. पिछली ही रात मॉस्को और आसपास के इलाक़ों में ठंड की वजह से पाँच लोगों ने दम तोड़ दिया. मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सर्दी का यह दौर अगले कई दिनों तक जारी रहेगा और कई स्थानों पर ठंड और बढ़ सकती है. ठंड की वजह से यूक्रेन में अब तक 10 लोगों की मौत की ख़बर है, देश में खनन का काम रोक दिया गया है क्योंकि खानों में तापमान गिर गया है. यूक्रेन की नेशनल ग्रिड बिजली की पर्याप्त आपूर्ति नहीं कर पा रही है और अनेक शहरों में बिजली गुल होने के समाचार मिल रहे हैं. लातविया में तापमान शून्य से 27 डिग्री तक नीचे रिकॉर्ड किया गया जो पिछले 100 वर्षों में न्यूनतम है, वहाँ सर्दी से कम से कम छह लोगों की जान जा चुकी है. नॉर्वे में ट्रॉम्सो शहर में 20 हज़ार लोग बिना बिजली के किसी तरह गुज़ारा कर रहे हैं क्योंकि भारी बर्फ़बारी के कारण बिजली के तार टूट गए हैं. ठंड से प्रभावित कई देशों में स्कूल, कॉलेज और दफ़्तर बंद हो गए हैं, कारें जाम हो गई हैं और सड़कों पर कई-कई फुट बर्फ़ जमी है. | इससे जुड़ी ख़बरें चीन में गर्मी के बाद अब ठंड का रिकॉर्ड06 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना जापान में बर्फ़बारी से 63 की मौत08 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना सर्दी से हज़ारों के मरने की आशंका23 दिसंबर, 2003 | पहला पन्ना यूरोप में बर्फ़बारी09 जनवरी, 2003 | पहला पन्ना बर्फ की चट्टान खिसकने से 24 की मौत30 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस धुँध से उत्तर भारत में यातायात प्रभावित25 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस उत्तर भारत शीत लहर की गिरफ़्त में 16 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||