|
जापान में बर्फ़बारी से 63 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जापान में कड़ाके की ठंड के बीच बर्फ़बारी के कारण कम-से-कम 63 लोग मारे गए हैं और 1000 से भी अधिक लोग घायल हो गए हैं. ये बर्फ़बारी पिछले महीने शुरू हुई थी जिसके कारण कहीं-कहीं तो 10 फ़ीट गहरी बर्फ़ की परत जम गई है. कई लोग तब मारे जब गए जब बर्फ़ के कारण उनके घर दबकर टूट गए. जापान के अकिता द्वीप पर रहनेवाली एक महिला ने जापान के असाही टीवी पर बताया,"दीवारों के चरमराने की आवाज़ आ रही थई लेकिन बर्फ़ का भार इतना अधिक था कि उसके कारण दरवाज़े नहीं खुल पा रहे थे". कई लोग अपने घरों की छतों से बर्फ़ हटाते समय नीचे घाटियों में गिरकर मारे गए. समाचार एजेंसी क्योडो के अनुसार पूरे जापान के 14 क्षेत्रों में बर्फ़बारी का असर पड़ा है. टोक्यो से उत्तर-पश्चिम स्थित निगाता और नगानो नामक स्थान बर्फ़बारी से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र हैं. स्थानीय अधिकारियों और स्वयेंसेवक दलों ने आम लोगों से अपील की है कि वे बुज़ुर्ग लोगों की सहायता करें. जापान के मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अभी देश के उत्तर और पश्चिमी हिस्से में बर्फ़बारी जारी रहेगी और बर्फ़ की आँधी भी आ सकती है. | इससे जुड़ी ख़बरें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||