BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 15 जनवरी, 2006 को 16:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कश्मीर घाटी में बर्फ़बारी से संपर्क टूटा
श्रीनगर जम्मू राजमार्ग पर बर्फ़
कश्मीर घाटी को शेष भारत से जोड़नेवाला श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हुआ
भारत प्रशासित कश्मीर में एक बार फिर बर्फ़बारी हुई है जिसके कारण कश्मीर घाटी का संपर्क शेष भारत से बिल्कुल कट गया है.

वहाँ ऊपरी इलाक़ों में शुक्रवार शाम से ही बर्फ़ पड़नी शुरू हो गई थी.

जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में रविवार को बर्फ़ पड़ी जिसके बाद पूरे शहर पर सफेद बर्फ़ की चादर फैल गई.

जम्मू-कश्मीर को शेष भारत से जोड़नेवाले श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है.

श्रीनगर-लेह राजमार्ग को पहले ही बंद किया जा चुका है और ये मार्ग गर्मियों में ही दोबारा खोला जा सकेगा.

ख़राब मौसम के कारण रविवार को श्रीनगर और किसी अन्य भारतीय शहर के बीच कोई विमान सेवा भी नहीं चलाई जा सकी.

पिछले दो सप्ताह से कारगिल में रहनेवाले 120 लोग श्रीनगर में फंसे हुए हैं क्योंकि श्रीनगर से कारगिल के लिए कोई भी विमान नहीं जा सका है.

लेकिन अधिकारियों का कहना है कि कश्मीर घाटी और लद्दाख में खाने-पीने के सामान और केरोसिन तेल या गैस के समुचित भंडार हैं जिसके कारण कोई समस्या नहीं आएगी.

राज्य के स्वास्थ्य निदेशक ने बीबीसी को बताया कि प्रदेश में पिछले वर्ष भूकंप से प्रभावित हुए क्षेत्र कारनाह में भी बर्फ़ पड़ी है लेकिन वहाँ चिकित्सा सामग्रियों का भंडार अगले साल जुलाई तक के लिए पर्याप्त है.

इससे जुड़ी ख़बरें
दिल्ली में कड़ाके की सर्दी
08 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
फिर काम आ रही है पारंपरिक अंगीठी
15 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
बर्फ की चट्टान खिसकने से 24 की मौत
30 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
उत्तर भारत शीत लहर की गिरफ़्त में
16 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>