|
कश्मीर घाटी में बर्फ़बारी से संपर्क टूटा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर में एक बार फिर बर्फ़बारी हुई है जिसके कारण कश्मीर घाटी का संपर्क शेष भारत से बिल्कुल कट गया है. वहाँ ऊपरी इलाक़ों में शुक्रवार शाम से ही बर्फ़ पड़नी शुरू हो गई थी. जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में रविवार को बर्फ़ पड़ी जिसके बाद पूरे शहर पर सफेद बर्फ़ की चादर फैल गई. जम्मू-कश्मीर को शेष भारत से जोड़नेवाले श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है. श्रीनगर-लेह राजमार्ग को पहले ही बंद किया जा चुका है और ये मार्ग गर्मियों में ही दोबारा खोला जा सकेगा. ख़राब मौसम के कारण रविवार को श्रीनगर और किसी अन्य भारतीय शहर के बीच कोई विमान सेवा भी नहीं चलाई जा सकी. पिछले दो सप्ताह से कारगिल में रहनेवाले 120 लोग श्रीनगर में फंसे हुए हैं क्योंकि श्रीनगर से कारगिल के लिए कोई भी विमान नहीं जा सका है. लेकिन अधिकारियों का कहना है कि कश्मीर घाटी और लद्दाख में खाने-पीने के सामान और केरोसिन तेल या गैस के समुचित भंडार हैं जिसके कारण कोई समस्या नहीं आएगी. राज्य के स्वास्थ्य निदेशक ने बीबीसी को बताया कि प्रदेश में पिछले वर्ष भूकंप से प्रभावित हुए क्षेत्र कारनाह में भी बर्फ़ पड़ी है लेकिन वहाँ चिकित्सा सामग्रियों का भंडार अगले साल जुलाई तक के लिए पर्याप्त है. | इससे जुड़ी ख़बरें | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||