|
विल्मा से मैक्सिको में तबाही | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मैक्सिको में अधिकारियों का कहना है कि यूकाटन प्रायद्वीप में समुद्री तूफ़ान विल्मा से भारी तबाही हो रही है और इस तूफ़ान के उस इलाक़े में एक दिन और रहने की संभावना है. स्थानीय गवर्नर फेलिक्स गोंज़ालेज़ ने कहा है कि इस विल्मा तूफ़ान में 200 किलोमीटर प्रतिघंटा से भी ज़्यादा रफ़्तार से आँधी चल रही है और उसने ऐसी इमारतें भी तबाह कर दी हैं जिन्हें समुद्री तूफ़ान से सुरक्षित माना जाता था. कोज़ूमेल पर्यटक स्थल में होटलों की खिड़कियाँ टूट गई हैं, पेड़ उखड़ कर दूर जा गिरे हैं और बिजली की लाइनों को भी व्यापक नुक़सान पहुँचा है. रिहाइशी इलाक़ों में भारी बारिश से बाढ़ आ गई है और कुछ इलाक़ों में तो एक-एक मीटर तक पानी भर गया है. तेज़ रफ़्तार वाली आंधी ब कोज़ूमेल से क अन्य लोकप्रिय पर्यटक स्थल कैन्कून की तरफ़ बढ़ रही है. ऐसा अनुमान लगाया गया है कि वहाँ से यह तूफ़ान विल्मा क्यूबा और फ्लोरिडा की तरफ़ बढ़ेगा. उन इलाक़ों में पहले से ही एहतियात के तौर पर इलाक़ों को ख़ाली करा लिया गया है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||