|
कई गाँव सामूहिक क़ब्रिस्तान में तब्दील | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्टैन तूफ़ान के बाद हुई तबाही ने ग्वाटेमाला में कई गाँव सामूहिक क़ब्रिस्तान में तब्दील हो गए हैं और आख़िरकार बचाव दल ने सैकड़ों लोगों की तलाश बंद कर दी है. बचाव दल का कहना है कि भूस्खलन के बाद हो रही लगातार बारिश के कारण खुदाई का काम ख़तरनाक हो गया है. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को मध्य अमरीका के कई देशों और मेक्सिको में स्टैन नामक समुद्री तूफ़ान से आई बाढ़ और भूस्खलन के बाद सैकड़ों लापता हो गए थे. तूफ़ान से प्रभावित होने वाले देश हैं मेक्सिको, ग्वाटेमाला, एल सालवेडोर, निकरागुआ, कॉस्टा रिका और हॉंडुरास. हालांकि इस तूफ़ान से कम नुक़सान हुआ था लेकिन इसके बाद हुई बारिश ने ज़्यादा नुक़सान पहुँचाया. इसकी वजह से कम से कम पाँच सौ लोगों के मारे जाने की पुष्टि पहले ही कर दी गई थी. अब माना जा रहा है कि कोई 1400 लोग भूस्खलन में दब गए हैं. ग्वाटेमाला के उपराष्ट्रपति एडुआर्डो स्टेन का कहना है कि बचाव दल अभी भी कोई 90 गाँवों तक नहीं पहुँच पाया है. पानाबाज और ज़ाँचाज नामके दो गाँव पचास साल पहले बसाए गए थे लेकिन अब उनका कोई अस्तित्व ही नहीं बचा है. अधिकारियों का कहना है कि एक तो लाशें 15 से 20 फुट नीचे दबी हुई हैं और दूसरे वे इतनी सड़-गल चुकी हैं कि उनको निकालना मुश्किल है और उनको पहचानना तो असंभव ही है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||