|
समुद्री तूफ़ान स्टैन से 120 लोगों की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मध्य अमरीका में हरिकेन स्टैन नामक समुद्री तूफ़ान से कम-से-कम 120 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों का कहना है कि ये संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि प्रभावित क्षेत्रों में से कई स्थान ऐसे हैं जहाँ तक पहुँचना बहुत मुश्किल है. तूफ़ान तो चला गया है लेकिन दक्षिणी मेक्सिको और मध्य अमरीका में अभी भी भारी बारिश हो रही है जिससे बाढ़ आ गई है और कीचड़ के बड़े-बड़े क्षेत्र बन गए हैं. तूफ़ान से सर्वाधिक प्रभावित हुए देशों अल सल्वाडोर और गुआटेमाला में अधिकारी उन इलाक़ों से लोगों को हटाने की कोशिश कर रहे हैं जहाँ ख़तरा हो सकता है. दोनों ही देशों में हज़ारों लोग शरणार्थी शिविरों में रह रहे हैं और बारिश तथा कीचड़ के कारण सड़क संपर्क गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है. कैटेगरी वन तूफ़ानों की तीव्रता के पैमाने पर स्टैन को पहली श्रेणी या कैटेगरी वन का तूफ़ान घोषित किया गया है. ये सबसे कम तीव्रता वाला तूफ़ान होता है. मेक्सिको में राजधानी मेक्सिको सिटी से लगभग 300 किलोमीटर दूर वेराक्रूज़ तट पर पहुँचने के समय तूफ़ान की गति 130 किलोमीटर प्रतिघंटा थी. सरकारी आँकड़ों के अनुसार गुआटेमाला में 50 से अधिक लोग मारे गए हैं. अल साल्वाडोर में भी मरनेवालों की संख्या 50 से अधिक बताई जा रही है. मेक्सिको के राष्ट्रपति विसेंड फ़ॉक्स ने दक्षिणी प्रदेश चिआपाज़ का दौरा किया है जहाँ नदियों ने तटबंधों को तोड़ दिया है और बड़ी संख्या में लोग लापता बताए जा रहे हैं. फ़िलहाल इस बात का भय है कि लगातार हो रही बारिश के कारण मरनेवालों की संख्या और बढ़ सकती है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||