| स्टैन तूफ़ान से 230 लोग मारे गए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मध्य अमरीका के कई देशों में स्टैन नामक समुद्री तूफ़ान से आई बाढ़ और फिर हुए भूस्खलन के कारण मरने वालों की संख्या 230 हो गई है. ग्वाटेमाला में 120 लोग मारे गए हैं जबकि एल सालवेडोर, निकरागुआ, मेक्सिको, कॉस्टा रिका और हॉंडुरास में कई लोगों के मारे जाने की ख़बर है. जैसे-जैसे तबाही के बारे में पूरी जानकारी आ रही है, वैसे ही अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की ओर से मदद के आश्वासन मिलने लगे हैं. संयुक्त राष्ट्र के त्रासदी का आकलन करने वाले दल उस क्षेत्र में मौजूद हैं और उसने एल सालवेडोर और कॉस्टा रिका को मदद देने की घोषणा कर दी है. यूरोपीय संघ, अमरीका और वैनेज़ुएला ने भी मदद की पेशकश की है. चाहे मेक्सिको इस त्रासदी से बुरी तरह प्रभावित हुआ है लेकिन उसने एल सालवेडोर को आपातकालीन राहत सामग्री पहुँचाने की इच्छा जताई है. ग्वाटेमाला, मेक्सिको में तबाही दक्षिणी मेक्सिको में पहाड़ी इलाक़ों में आई भारी बारिश और बाढ़ के बाद मिट्टी में दबे अनेक लोगों के शव निकाले जा रहे हैं. वहाँ कई गाँव तबाह हो गए हैं और अनेक लोग बिलकुल असहाय हो गए हैं. ग्वाटेमाला में एक आरामगाह के पास हुए भूस्खलन के कारण मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अनुसार सेंटिएगो एटिटलान शहर के ही एक भाग से 40 शव निकाले गए हैं. वहाँ अनेक लोग अब भी बाढ़ के पानी में फँसे हुए हैं. हज़ारों लोग शरणार्थी शिविरों में रह रहे हैं जहाँ राहत सामग्री की कमी है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||