BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 19 अक्तूबर, 2005 को 20:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीका में एक और तूफ़ान का ख़तरा
विल्मा
विल्मा को कैटेगरी-5 का तूफ़ान घोषित किया गया है
अमरीका के नेशनल हरिकेन सेंटर का कहना है कि विल्मा नाम का समुद्री तूफ़ान काफ़ी ख़तरनाक होता जा रहा है.

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस तूफ़ान से क्यूबा, मैक्सिको और केमैन आइलैंड को ख़तरा है, इस तूफ़ान की रफ़्तार 280 किलोमीटर प्रति घंटा होने की आशंका व्यक्त की गई है.

विल्मा की वजह से आई बाढ़ और भूस्खलन से हैती में ग्यारह लोगों की मौत हो चुकी है.

विशेषज्ञों का कहना है कि तूफ़ान से फ्लोरिडा को भी 'काफ़ी ख़तरा' है, यह तूफ़ान इस सप्ताह के अंत तक फ्लोरिडा पहुँचने वाला है.

फ्लोरिडा कीज़ के अधिकारियों ने लोगों से कहा है कि वे टापू को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले जाएँ.

लातीनी अमरीका के देशों--हॉन्डूरस और निकारागुआ ने भी अपने नागरिकों को आगाह किया है, ये देश तूफ़ान के रास्ते में तो नहीं हैं लेकिन वहाँ भारी बारिश और तेज़ हवाएँ चलने की आशंका है.

पहले इसे समुद्री आँधी की श्रेणी में रखा गया था लेकिन अब इसका दर्जा ख़तरनाक कैटेगरी-5 कर दिया गया है और अब यह तूफ़ान की श्रेणी में आ गया है.

विल्मा ने जमैका में भी भारी तबाही मचाई है जहाँ कई इलाक़े पानी में डूब गए हैं और सड़कें बंद हो गई हैं.

मैक्सिको के अधिकारियों ने पर्यटन स्थल कानकुन में मौजूद पर्यटकों से कहा है कि वे सुरक्षित स्थानों पर चले जाएँ.

इस मौसम में यह अटलांटिक सागर में आया 12वाँ तूफ़ान है, पिछले 37 वर्षों में अमरीका महाद्वीप में इतने तूफ़ान पहले कभी नहीं आए.

अभी ज्यादा दिन नहीं बीते हैं जब तूफ़ान कैटरीना ने अमरीका के कई शहरों में भारी तबाही मचाई थी और कम से कम 1200 लोगों की जान ले ली थी.

66कैटरीना का क़हर
कैटरीना तूफ़ान की विनाशलीला से अमरीका क्या पूरी दुनिया ही हिल गई.
66अर्थव्यवस्था पर असर
कैटरीना से हुई तबाही से लगभग चार लाख लोग नौकरियाँ गवाँ सकते हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>