|
अमरीका में एक और तूफ़ान का ख़तरा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के नेशनल हरिकेन सेंटर का कहना है कि विल्मा नाम का समुद्री तूफ़ान काफ़ी ख़तरनाक होता जा रहा है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस तूफ़ान से क्यूबा, मैक्सिको और केमैन आइलैंड को ख़तरा है, इस तूफ़ान की रफ़्तार 280 किलोमीटर प्रति घंटा होने की आशंका व्यक्त की गई है. विल्मा की वजह से आई बाढ़ और भूस्खलन से हैती में ग्यारह लोगों की मौत हो चुकी है. विशेषज्ञों का कहना है कि तूफ़ान से फ्लोरिडा को भी 'काफ़ी ख़तरा' है, यह तूफ़ान इस सप्ताह के अंत तक फ्लोरिडा पहुँचने वाला है. फ्लोरिडा कीज़ के अधिकारियों ने लोगों से कहा है कि वे टापू को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले जाएँ. लातीनी अमरीका के देशों--हॉन्डूरस और निकारागुआ ने भी अपने नागरिकों को आगाह किया है, ये देश तूफ़ान के रास्ते में तो नहीं हैं लेकिन वहाँ भारी बारिश और तेज़ हवाएँ चलने की आशंका है. पहले इसे समुद्री आँधी की श्रेणी में रखा गया था लेकिन अब इसका दर्जा ख़तरनाक कैटेगरी-5 कर दिया गया है और अब यह तूफ़ान की श्रेणी में आ गया है. विल्मा ने जमैका में भी भारी तबाही मचाई है जहाँ कई इलाक़े पानी में डूब गए हैं और सड़कें बंद हो गई हैं. मैक्सिको के अधिकारियों ने पर्यटन स्थल कानकुन में मौजूद पर्यटकों से कहा है कि वे सुरक्षित स्थानों पर चले जाएँ. इस मौसम में यह अटलांटिक सागर में आया 12वाँ तूफ़ान है, पिछले 37 वर्षों में अमरीका महाद्वीप में इतने तूफ़ान पहले कभी नहीं आए. अभी ज्यादा दिन नहीं बीते हैं जब तूफ़ान कैटरीना ने अमरीका के कई शहरों में भारी तबाही मचाई थी और कम से कम 1200 लोगों की जान ले ली थी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||