|
बीटा तूफ़ान से निकारागुआ में बाढ़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
समुद्री तूफ़ान बीटा निकारागुआ पहुँच गया है जिसके चलते हज़ारों लोगों को वहाँ से हटाया गया है. तूफ़ान से वहाँ बाढ़ आ गई है और इमारतों की छतें उड़ गई हैं. ये तूफ़ान कुछ कमज़ोर पड़ा है और इसे अब पहली श्रेणी में रखा गया है. स्थानीय मीडिया का कहना है कि एक गाँव में 700 लोग फसे हुए हैं. तूफ़ान से बचने के लिए एक नाव में जा रहे 10 लोग भी लापता हैं. बीटा तूफ़ान निकारागुआ के तटीय इलाकों तक पहुँच चुका है और आशंका जताई जा रही है वहाँ और होंडूरास में 25-40 सेंटीमीटर बारिश हो सकती है. होंडूरास में भी 70 हज़ार लोगों को सुरक्षित जगह ले जाया गया. तूफ़ानों के इस मौसम में बीटा 13वां तूफ़ान है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. पयूर्तो काबेज़ास शहर में तूफ़ान आने से पहले 60 हज़ार लोगों को वहाँ से हटाया गया. इससे पहले प्रोवीडेंशिया द्वीप में तूफ़ान के चलते वहाँ के मकानों की छतें उड़ गई और लोगों को बाहर शरण लेनी पड़ेगी. समुद्री तूफ़ानों के इस मौसम में 23 तूफ़ानों के नाम रखे गए हैं. नाम रखने का सिलसिला 1851 में शुरू हुआ था और उसके बाद से एक साल में पहली बार इतने तूफ़ानों का नाम रखना पड़ा है. इससे पहले 1933 में 21 बार तूफ़ानों का नाम रखा गया था. पिछले हफ़्ते अल्फ़ा तूफ़ान का नाम एक ग्रीक शब्द पर रखा गया था क्योंकि नामों की सूचि ख़त्म हो गई थी. अल्फ़ा तूफ़ान से कैरिबियाई इलाक़े में 26 लोगों की मौत हुई थी और डॉमिनिकन गणराज्य और हेती में बाढ़ आ गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें विल्मा तूफ़ान फ़्लोरिडा पहुँचा24 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना विल्मा तूफ़ान ने छह लोगों की जान ली23 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना विल्मा से मैक्सिको में तबाही22 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना मध्य अमरीका में सैकड़ों लापता07 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना स्टैन तूफ़ान से 230 लोग मारे गए07 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना कैटरीना ने ली लगभग एक हज़ार जानें04 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||