BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 05 मई, 2007 को 22:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तूफ़ान ने किया पूरा शहर तबाह
तूफ़ान से तबाह घर
अमरीका के कई इलाक़ों में ऐसे तूफ़ान आते रहते हैं
अमरीका के दक्षिणी कन्सास इलाक़े में आए भयंकर समुद्री तूफ़ान में सात लोगों की मौत हो गई है और इलाक़े का एक छोटा शहर लगभग तबाह हो गया है.

ग्रीन्सबर्ग शहर में आए इस तूफ़ान में 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं जबकि शहर की नब्बे प्रतिशत से अधिक इमारतें नष्ट हो गईं.

नष्ट होने वाली इमारतों में स्कूल और अस्पताल भी शामिल हैं.

इस इलाक़े में तूफ़ान आते रहते हैं लेकिन ग्रीन्सबर्ग में पहले कभी ऐसी तबाही नहीं मची थी.

उत्तरी कन्सास के लिए तूफ़ान की चेतावनी दी गई थी.

शहर में राहत अभियान चल रहा है जहां से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है.

स्थानीय शासन से जुड़े स्टीव हेविट का कहना है कि अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं.

उनका कहना था कि यह तूफ़ान 1600 लोगों वाले इस छोटे से शहर के लिए बड़ी आपदा है.आने वाले दिनों में लोगों के लिए इस सदमे को भुलाना आसान नहीं होगा.

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें तूफ़ान से 20 मिनट पहले चेतावनी दी गई जिसके बाद वो तूफ़ान से बचने के लिए विशेष रुप से बने आवासों में चले गए. शायद इसीलिए मरने वालों की संख्या कम रही है.

तूफ़ान इतना ज़बर्दस्त था कि कई मक़ान तबाह हो गए और कई मकानों के तहखानों को भी नुकसान पहुंचा है.

राहतकर्मियों के अनुसार अस्पताल भी पूरी तरह नष्ट हो गया है और अस्पताल में फंसे 30 लोगों को बचा लिया गया है.

इस तूफ़ान की रफ्तार 400 किलोमीटर प्रति घंटा थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
कैटरीना पर दो विभागों में टकराव
10 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
यूरोप में भारी तूफ़ान, 27 की मौत
18 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>