|
तूफ़ान ने किया पूरा शहर तबाह | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के दक्षिणी कन्सास इलाक़े में आए भयंकर समुद्री तूफ़ान में सात लोगों की मौत हो गई है और इलाक़े का एक छोटा शहर लगभग तबाह हो गया है. ग्रीन्सबर्ग शहर में आए इस तूफ़ान में 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं जबकि शहर की नब्बे प्रतिशत से अधिक इमारतें नष्ट हो गईं. नष्ट होने वाली इमारतों में स्कूल और अस्पताल भी शामिल हैं. इस इलाक़े में तूफ़ान आते रहते हैं लेकिन ग्रीन्सबर्ग में पहले कभी ऐसी तबाही नहीं मची थी. उत्तरी कन्सास के लिए तूफ़ान की चेतावनी दी गई थी. शहर में राहत अभियान चल रहा है जहां से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. स्थानीय शासन से जुड़े स्टीव हेविट का कहना है कि अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं. उनका कहना था कि यह तूफ़ान 1600 लोगों वाले इस छोटे से शहर के लिए बड़ी आपदा है.आने वाले दिनों में लोगों के लिए इस सदमे को भुलाना आसान नहीं होगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें तूफ़ान से 20 मिनट पहले चेतावनी दी गई जिसके बाद वो तूफ़ान से बचने के लिए विशेष रुप से बने आवासों में चले गए. शायद इसीलिए मरने वालों की संख्या कम रही है. तूफ़ान इतना ज़बर्दस्त था कि कई मक़ान तबाह हो गए और कई मकानों के तहखानों को भी नुकसान पहुंचा है. राहतकर्मियों के अनुसार अस्पताल भी पूरी तरह नष्ट हो गया है और अस्पताल में फंसे 30 लोगों को बचा लिया गया है. इस तूफ़ान की रफ्तार 400 किलोमीटर प्रति घंटा थी. | इससे जुड़ी ख़बरें कैटरीना पर दो विभागों में टकराव10 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना पूर्वोत्तर अमरीका में बर्फ़ीला तूफ़ान12 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना ऑस्ट्रेलिया भारी तूफ़ान की चपेट में20 मार्च, 2006 | पहला पन्ना चीन में चक्रवातीय तूफ़ान, 500 की मौत22 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना बदल जाएगा न्यू ऑर्लियंस का चेहरा?29 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना यूरोप में भारी तूफ़ान, 27 की मौत18 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना दक्षिणी अमरीका में तूफ़ान, कई हताहत02 मार्च, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||