|
दक्षिणी अमरीका में तूफ़ान, कई हताहत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिणी अमरीका में आए तूफ़ानों ने तबाही मचा दी है. अबतक कम से कम आठ लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग प्रभावित हुए हैं. ये तूफ़ान दक्षिणी राज्य अलाबामा में आया है जिसमें कई मकानों को नुकसान पहुँचा है. हालांकि पहले राहतकर्मियों की ओर से मृतकों की संख्या 18 बताई गई थी पर बाद में यह संख्या घटकर आठ ही बताई जा रही है. अलाबामा में एक स्कूल की इमारत इस तूफ़ान में ढह गई और कई लोग इसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई और लगभग 50 लोग घायल हो गए. एक स्थानीय अख़बार ने बीबीसी को बताया कि जिस वक्त यह स्कूली इमारत ढही, उस वक्त बच्चों की वापस घर भेजने की तैयारी की जा रही थी. तेज़ तूफ़ान में कई मकानों की छतें उड़ गई हैं और वाहनों को भी काफ़ी नुकसान पहुँचा है. इसी राज्य के एक हिस्से में एक मोबाइल होम पार्क के नष्ट होने की भी ख़बरें हैं जिसमें कुछ लोगों की मौत हो गई है. वहीँ एक घर के नष्ट होने से एक सात वर्ष की बच्ची की मौत हो गई है. व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने कहा है कि प्रशासन तूफ़ान प्रभावित क्षेत्रों में मदद पहुँचाने के लिए तैयार है. अमरीका के तूफ़ान चेतावनी केंद्र ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 24 घंटे में पूर्वी अमरीका के कुछ हिस्सों में काफी ख़राब मौसम झेलना पड़ सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें यूरोप में भारी तूफ़ान, 27 की मौत18 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना फ़िलीपींस में भीषण तूफ़ान, 146 की मौत01 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना समुद्री तूफ़ान स्टैन से 120 लोगों की मौत05 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना कैटरीना ने ली लगभग एक हज़ार जानें04 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना रीटा तटवर्ती इलाक़ों में पहुँचा24 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||