|
कैटरीना पर दो विभागों में टकराव | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में 2005 में आए कैटरीना समुद्री तूफ़ान से निबटने की ज़िम्मेदारी वाली दो एजेंसियों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए हैं. संघीय आपदा प्रबंधन एजेंसी (फेमा) के पूर्व निदेशक माइकल ब्राउन ने सीनेट की एक समिति को बताया है कि होमलैंड सिक्योरिटी मंत्रालय ने उनकी इन दलीलों को नहीं सुना कि तूफ़ान का मुक़ाबला करने कि लिए और धन की ज़रूरत है. सीनेट की एक समिति कैटरीना तूफ़ान से निबटने के लिए सरकार के प्रयासों की जाँच कर रही है. फेमा होमलैंड सिक्योरिटी मंत्रालय के तहत ही आती है. अगस्त 2005 में पाँच राज्यों में आए कैटरीना तूफ़ान में 1300 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी. माइकल ब्राउन ने ख़ुद जो कुछ किया उसका बचाव किया है. ब्राउन ने सीनेट की समिति के सामने जो कुछ कहा कि उससे फेमा और होमलैंड सिक्योरिटी मंत्रालय के बीच दरार साफ़ नज़र आती है. ब्राउन ने कहा कि होमलैंड सिक्योरिटी मंत्रालय की नीतियों ने फेमा को "नाकामी के रास्ते" पर ला खड़ा किया था.
ब्राउन ने बताया कि वह ख़ुद होमलैंड सिक्योरिटी मंत्रालय के मुखिया माइकल शरटॉफ़ से बात करने से कतराए और उन्होंने सीधे व्हाइट हाउस से संपर्क बनाया. कुछ सीनेटरों ने ब्राउन पर आरोप लगाया कि उनका नेतृत्व नाकाम रहा है. बाद में होमलैंड सिक्योरिटी मंत्रालय के एक अधिकारी मैथ्यू ब्रोडरिक ने आरोप लगाया कि माइकल ब्राउन ने मंत्रालय को समय पर फ़ोन करके यह नहींबताया कि न्यू आर्लियंस में बाढ़ का पानी भर गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें न्यू ऑर्लियंस में हज़ारों की नौकरी गई05 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना कैटरीना ने ली लगभग एक हज़ार जानें04 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना दोष स्थानीय अधिकारियों का: ब्राउन27 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना 'कई महीने लगेंगे कैटरीना से उबरने में'31 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना कैटरीना:स्वास्थ्य आपात स्थिति31 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना कैटरिना तूफ़ान से भारी तबाही30 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना 'कैटरिना' से भीषण तबाही, 80 मारे गए30 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||