|
बराक ओबामा एजेंडा तय करेंगे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से अमरीकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित होने के बाद बराक ओबामा डेनवर में पार्टी के एक सम्मेलन को संबोधित करनेवाले हैं. उनका ये भाषण एक फ़ुटबॉल स्टेडियम में होगा जिसमें 80 हज़ार डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थकों के जमा होने की उम्मीद की जा रही है. ओबामा के सलाहकारों का कहना है कि समारोह स्थल से अलग उनके भाषण के लिए स्टेडियम का चुनाव इसलिए किया ताकि सभी लोग उसमें समा सकें. लेकिन उनके आलोचकों का कहना है कि ये उनके घमंड को दिखाता है और इससे ओबामा को अपने प्रचार में कोई मदद नहीं मिलेगी. इसके पहले सम्मेलन में बराक ओबामा को पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और हिलेरी क्लिंटन ने खुलकर अपना समर्थन दे दिया था. डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ़ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन ने भी ओबामा की जमकर तारीफ़ की थी. क्लिंटन दंपत्ति का समर्थन राष्ट्रपति पद के उम्मदीवार की दौड़ में बराक ओबामा को क्लिंटन का समर्थन मिलना एक बड़ी सफलता माना जा रहा है.
बिल क्लिंटन ने समारोह में कहा, "मैं चाहता हूँ कि जिन लोगों ने भी अब तक हिलेरी को समर्थन दिया था वो अब नवंबर में चुनाव के लिए बराक ओबामा को समर्थन दें." हिलेरी क्लिंटन ने कहा, "आज हम एक आवाज़ में, अभी और इसी वक्त ये ऐलान करते हैं कि बराक ओबामा हमारे उम्मीदवार हैं." इससे पहले ओबामा के ख़िलाफ़ राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन खड़ी हुई थीं और उन्होंने ओबामा को काफ़ी टक्कर दी थी. इससे पहले ऐसा कहा जा रहा था कि हिलेरी क्लिंटन और बिल क्लिंटन खुलकर ओबामा का समर्थन नहीं कर रहे हैं. ग़ौरतलब है कि अमरीका के राष्ट्रपति के लिए आम चुनाव चार नवंबर को होना है जिसमें डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बराक ओबामा का मुक़ाबला रिपब्लिकन उम्मीदवार जॉन मैक्केन से होगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें ओबामा, बाइडन उम्मीदवार नामांकित28 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना ओबामा को मिला बिल क्लिंटन का साथ 28 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना हिलेरी ने की ओबामा की ज़ोरदार वकालत27 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना 'ओबामा असाधारण राष्ट्रपति साबित होंगे'26 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना ओबामा के समर्थन में उतरीं हिलेरी28 जून, 2008 | पहला पन्ना हिलेरी ने कहा, ओबामा को जिताएँ07 जून, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||