|
बारिश के साथ तूफ़ान अमरीका पहुँचा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
समुद्री तूफ़ान गुस्ताव अमरीका के दक्षिण पश्चिमी हिस्से न्यू ओरलिंस में पहुँच गया है. ये अपने साथ तेज़ हवाएँ और भारी बारिश लेकर आया है. हालांकि समुद्री तूफ़ान गुस्ताव का स्तर कम कर श्रेणी-दो का करके दिया गया है लेकिन बावजूद इसके तूफ़ान ने कई स्थानों पर बिजली के तारों को उखाड़ फेंका. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि तूफ़ान की वजह से समुद्र का स्तर बढ़ सकता है. बाढ़ सुरक्षा इकाई के प्रमुख कर्नल जेफ़ बेडली का कहना था,'' हम सावधान हैं पर आशावादी हैं... हमें उम्मीद है कि बाढ़ की नौबत नहीं आएगी.''
अमरीकी राष्ट्रपति बुश टेक्सास के ऑस्टिन शहर में डेरा जमाए बैठे हैं जो तूफ़ान के स्थल से लगभग 640 किलोमीटर दूर है. वे आपदा प्रबंधन की देखरेख कर रहे हैं. उन्होंने आपदा प्रबंधन के अधिकारियों से कहा,'' तूफ़ान अभी गुजरा नहीं है और अब भी ये गंभीर ख़तरा है.'' लेकिन उनका कहना था कि पिछले तूफ़ान कैटरीना की तुलना में इस बार आपदा प्रबंधन कहीं बेहतर हैं. दो लाख आबादी वाले न्यू ओरलिंस शहर में केवल 10 हज़ार लोग रह गए हैं. बीबीसी संवाददाता केविन कॉनोली न्यू ओरलिंस में हैं और उनका कहना है,'' पूरा शहर जैसे भुतहा जैसा नज़र आ रहा है. चौराहों पर लाल और हरी बत्तियाँ जल बुझ रही हैं लेकिन रास्तों पर आने जानेवाली कारें नहीं हैं.'' ग़ौरतलब है कि गुस्ताव ने कैरिबियाई द्वीपों में ज़बरदस्त तबाही मचाई है. ये तूफ़ान जहाँ-जहाँ से गुज़र रहा है वहाँ तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. उल्लेखनीय है कि तीन साल पहले कैटरीना तूफ़ान ने अमरीका के न्यू ओरलिंस में भारी तबाही मचाई थी. कैटरीना तूफ़ान ने 2005 में 1800 लोगों की जान ले ली थी और अरबों डॉलर की संपत्ति को नुक़सान पहुँचाया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें बुश आपदा प्रबंधन की देखरेख करेंगे31 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना कैटरीना ने ली लगभग एक हज़ार जानें04 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना चीन में चक्रवातीय तूफ़ान, 500 की मौत22 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना विल्मा से मैक्सिको में तबाही22 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना टेक्सस में पसरा तूफ़ान से पहले का सन्नाटा24 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना 700 लोगों के मारे जाने की आशंका22 जून, 2008 | पहला पन्ना समुद्री तूफ़ानों के नामकरण का सिलसिला08 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||