|
सारा पेलिन मैकेन की 'रनिंग मेट' होंगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी में राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार जॉन मकैन ने उप राष्ट्रपति पद की दावेदार का नाम घोषित कर दिया है. डेमोक्रेट उम्मीदवार बराक ओबामा के प्रतिद्वंद्वी मैकेन ने अपने 'रनिंग मेट' के तौर पर अलास्का प्रांत की गवर्नर सारा पेलिन को चुना है. बराक ओबामा ने उप राष्ट्रपति पद के लिए जो बाइडन को अपना साथी चुना है. सारा पेलिन उम्र में बराक ओबामा से भी छोटी हैं और उन्होंने गवर्नर के तौर पर कई बड़े सुधारवादी क़दम उठाए हैं. 44 वर्षीय पेलिन के आलोचकों का कहना है कि वे अमरीका की राजनीति में बहुत जानी-पहचानी शख्सियत नहीं हैं. मकैन ओहायो में डेटन में आयोजित एक रैली में पेलिन को सार्वजनिक मंच पर पेश करेंगे. इसी रैली में मेकेन अपना 72वां जन्मदिन भी मनाएँगे. जानकारों का कहना है कि ओबामा जिस तरह मीडिया की सुर्खियाँ बटोर रहे हैं उससे रिपब्लिकन काफ़ी चिंतित हैं और वे किसी तरह बाज़ी पलटने की कोशिश कर रहे हैं. पृष्ठभूमि सारा पेलिन 2006 में अलास्का की गवर्नर चुनी गई थीं और दो वर्षों में उन्होंने कई बड़े कदम उठाए हैं जिनकी सराहना की जा रही है. पेलिन पक्की रिपब्लिकन मानी जाती हैं, वे गर्भपात की सख़्त विरोधी हैं और नेशनल राइफ़ल एसोसिएशन की आजीवन सदस्य हैं. वे पाँच बच्चों की माँ हैं और इसी वर्ष अप्रैल महीने में उन्होंने अपने पाँचवे बच्चे को जन्म दिया है. उनका सबसे बड़ा बेटा अमरीकी सेना में है और अगले महीने उसे इराक़ में तैनात किए जाने की संभावना है. एक दिलचस्प तथ्य ये भी है कि बीस वर्ष की उम्र में 1984 में उन्होंने मिस अलास्का प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और दूसरे स्थान पर रही थीं. उन्होंने पत्रकारिता में बैचेलर की डिग्री इडाहो यूनिवर्सिटी से हासिल की है और उनके पति टॉड पेलिन मछलियों का कारोबार करते हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें हिलेरी ने की ओबामा की ज़ोरदार वकालत27 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना 'ओबामा असाधारण राष्ट्रपति साबित होंगे'26 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना ओबामा के समर्थन में उतरीं हिलेरी28 जून, 2008 | पहला पन्ना हिलेरी ने कहा, ओबामा को जिताएँ07 जून, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||