|
ओबामा ने चरमपंथियों से संबंध नकारे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बराक ओबामा ने उनके चरमपंथियों से जुड़े होने के आरोप का करारा जवाब दिया है. इससे पहले रिपब्लिकन पार्टी की सारा पेलिन ने बराक ओबामा पर चरमपंथियों के साथ जुड़े होने का आरोप लगाया था. ओबामा ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी के नेता मतदाताओं का ध्यान मुख्य मुद्दे से हटाना चाहते है. अलास्का की गवर्नर सारा पेलिन ने अपने आरोप के बचाव में कहा कि इस बारे में बात करना बिलकुल सही है. कोलोरेडो और केलीफ़ोर्निया में चुनाव के प्रचार अभियान के समाप्त होने से पहले पेलिन ने बराक ओबामा पर कथित रूप से वियतनाम युद्ध का हिंसक विरोध करने वाले एक चरमपंथी संगठन 'वेदर अंडरग्राउंड' के संस्थापक सदस्यों में से एक, बिल आयर्स से संबंध रहने का आरोप लगाया था. इस कट्टरपंथी अभियान ने वियतनाम युद्ध के वक्त 1960 के दशक में हिंसक विरोधों को समर्थन दिया था जब ओबामा बच्चे थे. वर्ष 1990 में आयर्स ने अपने घर पर एक डेमोक्रेटिक अभियान आयोजित किया था जिसमें ओबामा भी पहुँचे थे. छवि बिगाड़ने की कोशिश ओबामा ने एक बार आयर्स के साथ एक चेरिटी बोर्ड भी बनाया था लेकिन व्हाइट हाउस ने उनका और उनके विचारों का आयर्स या उनके गुट के साथ कोई भी रिश्ता होने से इंकार कर दिया और पालिन की टिप्पणी को झूठी और दुखद बताया.
इलिनॉय सीनेटर ने उत्तरी केरोलिना में एक रैली में अपने समर्थकों से कहा कि जॉन मैक्केन इस मुद्दे पर उनसे बात करने के बजाय कलंक लगाकर उनकी छवि बिगाड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा, "वे देश को ऊपर उठाने की बजाय हमारे अभियान को नीचा दिखाना चाहते हैं. लोगों का समर्थन नहीं मिलने और नए विचार न होने पर ऐसा ही किया जाता है." डेमोक्रेटिक पार्टी ने रिपब्लिकन पार्टी पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया है. प्रेक्षकों का कहना है कि पालिन का यह वार रिपब्लिकन पार्टी की उस नीति का हिस्सा है जिसके तहत ओबामा के चरित्र को निशाना बनाया गया है. विज्ञापन से जवाब ओबामा ने इसका जवाब अपने चुनाव प्रचार अभियान के एक नए विज्ञापन के माध्यम से दिया है जो केबल टीवी स्टेशन से प्रसारित होगा. इसमें दावा किया गया है कि मैक्केन ने वॉ़ल स्ट्रीट के ढहने के वक्त बहुत लापरवाह व्यवहार किया. इस विज्ञापन में कहा गया है कि मैक्केन ने इस साल लगातार गिरती अर्थव्यवस्था और 750 हज़ार अमरीकियों के बेरोजगार हो जाने से मतदाताओं का ध्यान बँटाने के लिए ओबामा पर प्रहार किया. विज्ञापन पूछता है, "और जॉन मैक्केन? समस्या के वक्त अस्थिर और अर्थव्यवस्था से लापरवाह." पेलिन ने अपनी टिप्पणी के बचाव में कहा, "वे एक ऐसा संबंध बनाने वाले थे जिसके बारे में पता हो लेकिन बात न की जाए." उन्होंने कहा, "मैं समझती हूँ कि इस बारे में बात करना ठीक होगा कि बराक ओबामा ने कहाँ से अपना राजनीतिक करियर शुरू किया." इस मुद्दे ने इस सप्ताहांत में कई राज्यों में मतदान पंजीकरण कराने की अंतिम तारीख से पहले मीडिया की ध्यान आकर्षित किया है. इन राज्यों में पैनसिल्वेनिया, मिशिगन, ओहियो, इंडियाना और फ़्लोरिडा प्रमुख हैं. पिछले मतदान में बराक ओबामा जॉन मैक्केन से आगे हो गए थे लेकिन चार नवंबर के चुनाव में मतदाता महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. वाशिंगटन में बीबीसी की रजनी वैद्यनाथन का कहना है कि अंतिम मतदान के लिए एक महीना बाकी है और इस बीच दोनों ओर की राजनीति और भी निजी हो सकती है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ओबामा के चरमपंथियों से संबंध'05 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना पेलिन का निशाना बने ओबामा 04 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना ओबामा, बाइडन उम्मीदवार नामांकित28 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना ओबामा को मिला बिल क्लिंटन का साथ 28 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना हिलेरी ने की ओबामा की ज़ोरदार वकालत27 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना 'ओबामा असाधारण राष्ट्रपति साबित होंगे'26 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना ओबामा के नाम पर लगेगी पार्टी की मुहर25 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना अल गोर ओबामा के समर्थन में उतरे17 जून, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||