|
'ओबामा के चरमपंथियों से संबंध' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रिपब्लिकन पार्टी के उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार सारा पालिन ने डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बराक ओबामा के ख़िलाफ़ एक नया मोर्चा खोल दिया है. सारा पालिन ने बराक ओबामा पर चरमपंथियों के साथ संबद्ध होने का आरोप लगाया है. उन्होंने ओबामा पर यह आरोप लगाते हुए न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट का हवाला दिया जिसके मुताबिक बराक ओबामा का ताल्लुक वर्ष 1960 के दशक में सक्रिय रहे एक चरमपंथी गुट से था. इस रिपोर्ट के मुताबिक बराक ओबामा के संबंध कथित रूप से वियतनाम युद्ध का हिंसक विरोध करने वाले एक चरमपंथी संगठन 'वेदर अंडरग्राउंड' के संस्थापक सदस्यों में से एक, बिल आयर्स से रहे हैं. सारा पालिन ने ओबामा पर एक सार्वजनिक भाषण में यह आरोप लगाते हुए कहा, "अब वक्त आ गया है कि हमें चुनाव के प्रचार अभियान में सबकुछ साफ़ कर देना चाहिए." सारा के इस आरोप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के एक प्रवक्ता ने रिपब्लिकन पार्टी पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया है. चरित्र पर हमला सारा ने ओबामा पर जिस चरमपंथी संगठन से ताल्लुक होने के आरोप लगाए हैं, उस संगठन पर वियतनाम युद्ध के विरोध में हिंसक अभियान को समर्थन देने और 1960 में अमरीका में अनेक बम धमाकों को अंजाम देने का आरोप लगा था. प्रेक्षकों का कहना है कि पालिन का यह वार रिपब्लिकन पार्टी की उस नीति का हिस्सा है जिसके तहत ओबामा के चरित्र को निशाना बनाया गया है. इस बीच ओबामा ने राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार जॉन मैक्केन की स्वास्थ्य सेवा योजनाओं पर हमला किया. वर्जीनिया में करीब 18 हज़ार लोगों की एक रैली को संबोधित करते हुए सीनेटर ओबामा ने एरिज़ोना के सीनेटर की नीतियों को कट्टर बताते हुए दावा किया कि इससे दो करोड़ लोग छूट जाएंगे. मैक्केन के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह एक सफ़ेद झूठ है. अनेक राज्यों में सोमवार को मतदाताओं के लिए मतदान पंजीकरण कराने की अंतिम तारीख है. ओबामा की वर्जीनिया रैली इससे पहले हुई है. इन राज्यों में पैनसिल्वेनिया, मिशिगन, ओहियो, इंडियाना और फ़्लोरिडा प्रमुख हैं. यहाँ के मतदाताओं का रुख़ चार नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम तय करने में प्रमुख भूमिका निभा सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें काउब्वाय के देश में...16 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना 'ओबामा असाधारण राष्ट्रपति साबित होंगे'26 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना ओबामा ने 'दिलेर' हिलेरी की तारीफ़ की08 जून, 2008 | पहला पन्ना हिलेरी क्लिंटन की प्रतिनिधियों से अपील02 जून, 2008 | पहला पन्ना हिलेरी क्लिंटन अहम चुनाव जीतीं23 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना ओबामा-हिलेरी फिर आमने-सामने21 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना मिसीसिपी में ओबामा से हारीं हिलेरी12 मार्च, 2008 | पहला पन्ना मैक्केन की उम्मीदवारी का समर्थन05 मार्च, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||