|
पेलिन ने क़ानून का उल्लंघन किया: रिपोर्ट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक स्वतंत्र रिपोर्ट में कहा गया है कि अमरीका में उपराष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार सारा पेलिन ने अलास्का प्रांत के गवर्नर के रूप में अपने पद का दुरुपयोग किया था. अलास्का प्रांत की असेंबली ने एक स्वतंत्र रिपोर्ट में गवर्नर पेलिन पर अधिकारों का दुरुपयोग कर एक वरिष्ठ अधिकारी को पद से बर्खास्त करने का आरोप लगाया है. रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने अलास्का के नागरिक सुरक्षा आयुक्त वॉलटर मोनेगन को एक व्यक्तिगत रंजिश के मामले में पद से बर्खास्त किया था. 'नैतिकता क़ानून का उल्लंघन' असेंबली की एक समिति ने सारा पेलिन को राज्य के नैतिकता क़ानून के उल्लंघन का दोषी पाया है. जाँचकर्ता स्टीव ब्रांचफ़्लावर ने 263 पन्ने की रिपोर्ट में कहा, "मैंने पाया कि गवर्नर सारा पेलिन ने अलास्का के संविधान के नैतिकता क़ानून 39.52.11 (ए) के तहत अधिकारों का उल्लंघन किया." लेकिन पेलिन ने किसी तरह की ग़लत कार्रवाई का खंडन किया है और उनके समर्थक कहते हैं कि ये आरोप राजनीति से प्रेरित हैं. उनके वकील का कहना है कि रिपोर्ट किसी निर्णय पर नहीं पहुँची है. 'आर्थिक लाभ साबित नहीं हुआ' पेलिन वकील थॉमस वॉनफ़्लीन के अनुसार, "नैतिकता क़ानून के उल्लंघन के लिए किसी को कोई व्यक्तिगत लाभ हुआ होना चाहिए. श्री ब्रांचफ़्लावर किसी तरह के आर्थिक लाभ बताने में असफल रहे हैं." पेलिन पर आरोप लगा था कि उन्होंने नागरिक सुरक्षा आयुक्त वॉलटर मोनेगन को इसलिए बर्खास्त किया क्योंकि मोनेगन ने एक पुलिस अधिकारी को बर्खास्त करने से इनकार कर दिया था. उस पुलिस अधिकारी और पेलिन की बहन के बीच तलाक का मामला चल रहा था जिसमें आरोप-प्रत्यारोप लग रहे थे. उधर पेलिन का कहना था कि मोनेगन को बर्खास्त करने का मामला नीति और बजट से संबंधित था. |
इससे जुड़ी ख़बरें हिलेरी ने की ओबामा की ज़ोरदार वकालत27 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना 'ओबामा असाधारण राष्ट्रपति साबित होंगे'26 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना ओबामा के समर्थन में उतरीं हिलेरी28 जून, 2008 | पहला पन्ना हिलेरी ने कहा, ओबामा को जिताएँ07 जून, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||