|
अमरीका में मुख्य पार्टियों का इतिहास | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका को विश्व का सबसे शक्तिशाली देश माना जाता है. अमरीका में यूँ तो कई राजनीतिक पार्टियों का अस्तित्व है. पर मुख्यत यहाँ टू-पार्टी सिस्टम यानी दो दलीय राजनीतिक व्यवस्था है. दो मुख्य दल- रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी का यहाँ वर्चस्व रहा है. दोनों पार्टियाँ का अपना लंबा इतिहास रहा है. आइए दोनों पार्टियों के इतिहास पर एक नज़र डालते हैं **************************************************** डेमोक्रेटिक पार्टी
अमरीका में डेमोक्रेटिक पार्टी का उदय 1790 के दशक में थॉमस जेफ़रसन के नेतृत्व में हुआ था. फ़्रेंकलिन रूज़वेल्ट, हैरी ट्रूमैन, जॉन एफ़ कैनेडी, जिमी कार्टर और बिल क्लिंटन प्रमुख डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति रह चुके हैं. **************************************************** रिपब्लिकन पार्टी
रिपब्लिकन पार्टी को अमरीका की ग्रैंड ओल्ड पार्टी(जीओपी) कहा जाता है. इसका गठन 1850 के दशक में हुआ था.इब्राहिम लिंकन, रिचर्ड निक्सन, रॉनल्ड रेगन और जॉर्ज डब्ल्यू बुश प्रमुख रिपब्लिकन राष्ट्रपति रहे हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें फ़ौज के लिए प्यार जगाने की कोशिश20 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना डूबती अर्थव्यस्था की चिंता हर ओर18 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||