|
प्रमुख रणक्षेत्र | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
2004 में डेमोक्रेट2004 में रिपब्लिकन Flash map here. परिचयअलाबामाअलास्काएरिज़ोनाअरकांसासकैलिफ़ोर्नियाकोलोराडोकनेक्टीकटडीसीडेलावेयरफ़्लोरिडाजॉर्जियाहवाईआयडाहोइलिनॉयइंडियानाआयोवाकेन्सासकेंटकीलुईज़ियानामेनमैरीलैंडमैसाच्युसेट्समिशीगनमिनेसोटामिसीसिपीमिज़ूरीमोन्टानानेब्रास्कानेवाडान्यू हैम्पशरन्यू जर्सीन्यू मेक्सिकोन्यू यॉर्कनॉर्थ कैरोलीनानॉर्थ डेकोटाओहायोओक्लाहोमाओरगांवपेनसिल्वानियारोड आयलैंडसाउथ कैरोलीनासाउथ डेकोटाटेनेसीटेक्ससयूटावरमॉन्टवर्जीनियावॉशिंगटनवेस्ट वर्जीनियाविस्कॉन्सिनवायोमिंग परिचयचार नवंबर 2008 को अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव है. हमारे नक्शे के ज़रिए इस दौड़ के बारे में और जानिए और समझिए. अलाबामाइलेक्टोरल कॉलज वोट: 9 अलाबामा उन दक्षिणी राज्यों में से है जो कभी डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए वोट करता था लेकिन अब उसे रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ माना जाता है. पिछले आठ बार से राष्ट्रपति चुनाव में यहाँ के लोग लगातार रिपब्लिकन पार्टी के लिए वोट करते आए हैं और इस बार भी किसी उलटफेर की उम्मीद नहीं है. अलास्काइलेक्टोरल कॉलेज वोट: तीन अलास्का को पारंपरिक तौर पर रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ माना जाता है. 1964 के बाद ये यहाँ के लोगों ने डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार को नहीं चुना है. रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार सारा पेलिन के मैदान में उतरने से पार्टी को फ़ायदा मिल सकता है. वे अलास्का की गवर्नर हैं. एरिज़ोनाइलेक्टोरल कॉलेज वोट: 10 कभी एरिज़ोना में रिपब्लिकन पार्टी का दबदबा होता था लेकिन पिछले कुछ वर्षों में हालात बदले हैं. 1996 में यहाँ के लोगों ने बिल क्लिंटन को वोट दिया था लेकिन 2000 और 2004 में जॉर्ज बुश का समर्थन किया. ये जॉन मैक्केन का गृह प्रांत हैं और माना जा रहा है कि रिपब्लिकन पार्टी इस पर क़ब्ज़ा क़ायम रख पाएगी. अरकांसासइलेक्टोरल कॉलेज वोट: छह अरकांसास ने 1992 और 1996 में बिल क्लिंटन के लिए वोट डाला था लेकिन 2000 और 2004 में जॉर्ज बुश के लिए. हालांकि डेमोक्रटिक पार्टी ने 2002 में यहाँ से सीनेट की सीट जीती और 2006 में यहाँ का गवर्नर पद भी जीता. वैसे अगर हिलेरी क्लिंटन ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी जीती होती तो राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी के यहाँ से जीतने का आसार बढ़ जाते. कैलिफ़ोर्नियाइलेक्टोरल कॉलेज वोट : 55 कैलिफ़ोर्निया अमरीका का सबसे ज़्यादा जनसंख्या वाला प्रांत है और यहाँ से इलेक्टोरल वोट भी ज़्यादा हैं. पिछले चार चुनावों से यहाँ के लोग डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन करते आए हैं. हालांकि 70 और 80 के दशक में ये रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ था. कोलोराडो इलेक्टोरल कॉलेज वोट:नौ ये पारंपरिक तौर पर रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ रहा है लेकिन पिछले कुछ चुनाव बताते हैं कि झुकाव डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर हो रहा है. रिपब्लिकन पार्टी की स्थिति कोलोराडो में काफ़ी मज़बूत है. डेनवर जैसे बाहरी इलाक़ों में जीत हासिल करना डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए ज़रूरी है. राष्ट्रपति चुनाव में जीतने के लिए बराक ओबामा को कोलोराडो जैसे राज्यों में जीतना पड़ेगा. ये एक स्विंग स्टेट है जहाँ के लोग किसी को भी वोट दे सकते हैं. कनेक्टीकटकनेक्टीकट में सात इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं. कनेक्टीकट से पूर्व डेमोक्रेटिक नेता और अब निर्दलीय सीनेटर जो लाइबरमैन ने मैक्केन का समर्थन किया है जिससे मैक्केन को फ़ायदा हो सकता है. जबकि नेड लामॉन्ट ने बराक ओबामा का समर्थन किया है. लामॉन्ट ने 2006 के डीमोक्रेटिक सीनेट प्राइमरी में लाइबरमैन को हराया था हालांकि सीनेट की असल रेस में वो उनसे हार गए थे. वर्ष 2000 और 2004 में डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए मतदान किया था लेकिन उससे पहले यहाँ के लोगों का रुख़ बदलता रहा है. 60 में यहाँ के लोग डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ थे, 70 और 80 में रिपब्लिकन के साथ. डीसीइलेक्टोरल कॉलेज वोट: तीन डिस्ट्रिक्ट ऑफ़ कोलंबिया यानी डीसी में डेमोक्रेटिक पार्टी का दबदबा है. यहाँ कई गुट हैं जो बराक ओबामा का समर्थन कर रहे हैं- काले लोगों का समुदाय और उदारवादी श्वेत समुदाय. जॉर्ज बुश ने 2004 में 9.3 फ़ीसदी से जीत हासिल की थी, जॉन मैक्कन को बुश की बराबरी करने में दिक्कत होगी. डेलावेयरइलेक्टोरल कॉलेज वोट: तीन डेलावेयर में कई सामाजिक-आर्थिक समुदायों के लोग रहते हैं. इसने 12 बार उस उम्मीदवार का चयन किया है जो राष्ट्रपति चुनाव जीता. वर्ष 2000 में यहाँ के लोगों ने अल गोर को वोट दिया था, 2004 में भी डेमोक्रेटिक पार्टी को वोट दिया. माना जा रहा है कि इस बार भी लोग डेमोक्रेटिक पार्टी को ही मत देंगे. फ़्लोरिडा इलेक्टोरल कॉलेज वोट: 27 नब्बे के दशक के दौरान से ही यहाँ से मुकाबला कड़ा होता रहा है,2000 में तो जॉर्ज बुश और अल गोर के बीच काँटे का मुकाबला हुआ था. सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद ही बुश को विजयी घोषित किया गया था.बुश पाँच फ़ीसदी मत से जीते थे.उसके बाद से रिपब्लिकन पार्टी ने यहाँ बाज़ी मारी है एक समय मैक्कन यहाँ काफ़ी आगे थे लेकिन वित्तीय संकट के बाद से उनकी बढ़त कम हुई है.यहाँ वरिष्ठ नागरिक बड़ी संख्या में रहते हैं और वित्तीय संकट को लेकर वे काफ़ी चिंतित है. लेकिन सेना में काम कर चुके लोगों के परिवारों में मैक्कन को काफ़ी समर्थन हासिल है और साथ ही मियामी के पास रहने वाले क्यूबाई-अमरीकी लोगों के बीच भी. जॉर्जियाइलेक्टोरल कॉलेज वोट: 15 कई वर्षों तक जॉर्जिया को स्विंग स्टेट माना जाता रहा है. लेकिन पिछले कुछ सालों से रिपब्लिकन पार्टी ने यहाँ वर्चस्व बना लिया है. पिछले छह राष्टपति चुनावों में से लोगों ने केवल एक बार डेमोक्रेटिक पार्टी को वोट दिया है. यहाँ से सीनेट की दोनों सीटें और गवर्नर पद रिपब्लिकन पार्टी के पास है. हवाईइलेक्टोरल कॉलेज वोट: चार हवाई डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए सबसे सुरक्षित सीटों में से एक है. बराक ओबामा का जन्म यहीं हुआ और यहीं पढ़ाई की. आयडाहोइलेक्टोरल कॉलेज वोट: चार आयडाहो की छवि रूढ़ीवादी प्रांत के रूप में है और रिपब्लिकन पार्टी को इस पर क़ब्ज़ा बरकरार रखने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए. बुश ने पिछले दो चुनाव यहाँ से 40 और 38 फ़ीसदी के अंतर से जीते थे. इलिनॉयइलेक्टोरल कॉलेज वोट: 21 इलिनॉय ने हमेशा अपना रुख़ बदला है और 80 सालों में सिर्फ़ एक बार राष्ट्रपति चुनाव में हारने वाले उम्मीदवार को वोट डाला है. लेकिन पिछले दो चुनावों में यहाँ के लोगों ने डेमोक्रेटिक पार्टी का साथ दिया है. माना जा रहा है कि 2008 में भी ये रुख़ जारी रहेगा क्योंकि ये ओबामा का गृह प्रांत है. इंडियानाइलेक्टोरल कॉलेज वोट: 11 इंडियाना पांरपरिक तौर पर रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ रहा है. 1964 के बाद से राष्ट्रपति चुनाव में यहाँ के लोगों ने डेमोक्रेटिक पार्टी को वोट नहीं दिया है. इस बार डेमोक्रेटिक पार्टी पुरज़ोर कोशिश कर रही है कि यहाँ के लोग उसे वोट दें. अमरीका में चले रहे वित्तीय संकट का यहाँ काफ़ी असर पड़ा है.ये सीट किसी के भी पाले में जा सकती है. आयोवा इलेक्टोरल कॉलेज वोट:सात आयोवा पिछले चुनावों में डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टियों के बीच झूलता रहा है. इस बार राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार ओबामा ने नामांकन की ओर पहला क़दम आयोवा में जीत से ही उठाया था. ये उनके गृह प्रांत इलिनॉय का पड़ोसी प्रांत भी है और यहाँ से उनके जीतने के आसार हैं. केन्सासइलेक्टोरल कॉलेज वोट:छह केन्सास रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ रहा है और पिछले 60 सालों में एक बार ही यहाँ के लोगों ने डेमोक्रेटिक पार्टी को राष्ट्रपति चुनाव में वोट दिया है (1964). 2008 में भी इसके रिपब्लिकन पार्टी को ही वोट देने की उम्मीद है. केंटकीइलेक्टोरल कॉलेज वोट:आठ जॉर्ज बुश के नेतृत्व के तहत केन्टकी रिपब्लिकन पार्टी के साथ रहा है लेकिन इससे पहले बिल क्लिंटन काफ़ी कम अंतर से दो बार यहाँ से जीत चुके हैं. केन्टकी के गर्वनर डेमोक्रेटिक पार्टी से हैं पर यहाँ से दो सीनेट सदस्य रिपब्लिकन पार्टी से हैं. लुईज़ियानाइलेक्टोरल कॉलेज वोट:नौ लुइज़ियाना को कभी डेमोक्रेटिक पार्टी का गढ़ माना जाता था और बिल क्लिंटन यहाँ से 90 के दशक में दो बार जीते. लेकिन पिछले दो राष्ट्रपति चुनावों में लुइज़ियाना ने रिपब्लिकन पार्टी का साथ दिया है. अल गोर और जॉन केरी यहाँ से बुरी तरह हारे थे. लुइज़ियाना से सीनेट की एक सीट और गवर्नर पद रिपब्लिकन पार्टी के पास है.काले समुदाय के काफ़ी लोग यहाँ है लेकिन फिर भी रुख़ ओबामा की ओर होने की उम्मीद नहीं है. मेनइलेक्टोरल कॉलेज वोट:चार राष्ट्रपति चुनाव में मतदान प्रतिशत की दर के मामले में वर्ष 2000 और 2004 में मेन राज्य दूसरे नंबर पर था. यहाँ के लोगों ने जॉन केरी और अल गोर को वोट दिया था. लेकिन पार्टियों का संगठनात्मक ढाँचा यहाँ कमज़ोर है.जैसे 1992 के बाद से राष्ट्रपति चुनाव में मेन के लोगों ने डेमोक्रेटिक पार्टी का साथ दिया है लेकिन यहाँ से सीनेटर रिपब्लिकन पार्टी के हैं.यहाँ ये मान्यता रही है कि व्यक्तित्व पार्टी से ज़्यादा महत्वपूर्ण है. मेन उन दो राज्यों में से एक है जहाँ ये नियम लागू नहीं होता कि जीतने वाले उम्मीदवार को सभी इलेक्टोरल वोट मिलेंगे. मैरीलैंडइलेक्टोरल कॉलेज वोट:10 मैरीलैंड को डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए सुरक्षित सीट माना जाता है,पिछले चार राष्ट्रपति चुनावों में उसके उम्मीदवार 15फ़ीसदी मतों से जीते हैं. यहाँ पार्टी के मज़बूत होने की एक वजह है कि काले और अल्पसंख्यक समुदाय के काफ़ी लोग हैं.मैरीलैंड उन चंद राज्यों में से है जहाँ अल्पसंख्यक समुदाय के लोग जनसंख्या का एक तिहाई हिस्सा हैं. मैसाच्युसेट्सइलेक्टोरल कॉलेज वोट:12 मैसाच्युसेट्स को उदारवादी डेमोक्रेट्स का राजनीतिक और आध्यात्मिक गढ़ माना जाता है.पिछले 50 वर्षों में यहाँ के लोगों ने केवल एक बार रिपब्लिकन पार्टी को राष्ट्रपति चुनाव में वोट दिया है. मैसाच्युसेट्स से दोनों सीनेटर डेमोक्रेटिक पार्टी से हैं.लेकिन 1991 से लेकर 2007तक लगातार यहाँ रिपब्लिकन पार्टी के गवर्नर रहे हैं. मिशीगन इलेक्टोरल कॉलेज वोट:17 मिशीगन में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार लगातार अपना प्रभाव खोते आ रहे हैं. यहाँ देखना दिलचस्प होगा कि क्या ओबामा श्वेत और ब्लू कॉलर कामगरों को अपनी ओर खींच पाएँगे या नहीं. अस्सी के दशक में मिशीगन के ब्लू कॉलर कामगरों ने ख़ुद को स्विंग मतदाताओं से जोड़ा था और रॉनल्ड रेगन को जीताया था और ख़ुद को रेगन डेमोक्रेट्स कहते थे. मिशीगन में अपनी पकड़ बनाने की मैक्कन की कोशिशों को आर्थिक संकट के कारण धक्का लगा है क्योंकि यहां के लोग काफ़ी प्रभावित हुए हैं.मैक्केन ने अपना अभियान यहाँ ख़त्म कर दिया है और एक तरह से डेमोक्रेटिक पार्टी से हार मान ली है.. मिनेसोटा इलेक्टोरल कॉलेज वोट:10 मिनेसोटा मुख्यत डेमोक्रेटिक पार्टी का गढ़ रहा है.हालांकि पिचले कुछ वर्षों में रिपब्लिकन पार्टी का प्रदर्शन जहाँ लगातार सुधरा है. 1972 के बाद से मिनेसोटा ने हमेशा राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी को वोट दिया है यहाँ तक कि 1984 में भी जब हर जगह रॉनल्ड रेगन को समर्थन दिया जा रहा था. हालांकि 2002 में रिपब्लिकन पार्टी ने गवर्नर पद जीता और सीनेट की एक सीट भी जीती. 2008 के चुनाव में ये रिपब्लिकन पार्टी के लिए अहम सीट मानी जा रही है और वे यहाँ के लोगों को लुभाने की कोशिश करती रही है.लेकिन हाल के दिनों में लोगों का झुकाव डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर फिर से हुआ है. मिसीसिपीइलेक्टोरल कॉलेज वोट:छह मिसीसिपी ने पिछले सात राष्ट्रपति चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी का साथ दिया है.रिपब्लिकान पार्टी को अगर इस बार कोई दिक्कत पेश होगी तो हरिकेन कैटरीना को लेकर लोगों की नाराज़गी के मुद्दे पर. मिज़ूरीइलेक्टोरल कॉलेज वोट:11 केवल एक मर्तबा छोड़ दिया जाए तो 1904 के बाद से मिज़ूरी के लोगों ने हमेशा राष्ट्रपति चुनाव में उस उम्मीदवार को वोट दिया है जो अंतत जीता है. काले समुदाय के बीच ओबामा की लोकप्रियता को देखते हुए रिपब्लिकन पार्टी के लिए इस बार मुश्किल खड़ी हो सकती है,ख़ासकर अगर मैक्केन रूढ़ीवादी ईसाई समुदाय के वोट नहीं जुटा पाते हैं. मोन्टानाइलेक्टोरल कॉलेज वोट: तीन मॉन्टाना में हमेशा सरकार विरोधी धारा का चलन रहा है.ये रिपब्लिकन पार्टी का समर्थन करती आई है. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में डेमोक्रेटिक पार्टी ने अपनी पार्टी के सीनेटर मैक्स बॉक्स की लोकप्रियता को काफ़ी भुनाया है हालांकि माना जा रहा है कि लोग अब भी रिपब्लिकन पार्टी को ही वोट देंगे. नेब्रास्काइलेक्टोरल कॉलेज वोट:पाँच नेब्रास्का में जॉर्ज बुश ने 2004 में 33 फ़ीसदी से जीत दर्ज की थी. उम्मीद यही की जा रही है कि राष्ट्रपति चुनाव में लोग रिपब्लिकान पार्टी को ही वोट देंगे हालांकि सीनेट के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के जीतने के आसार हैं. नेवाडाइलेक्टोरल कॉलेज वोट:पाँच वर्ष 2004 में जॉर्ज बुश यहाँ से मामूली अंतर से जीते थे और ये मुख्य स्विंग स्टेट है.. यहाँ के लातिन समुदाय से बराक ओबामा को फ़ायदा मिल सकता है.सब प्राइम संकट का यहाँ के लोगों पर गहरा असर हुआ है. वहीं जॉन मैक्केन को इस बात का फ़ायदा मिल सकता है कि ये उनके गृह राज्य एरिज़ोना के करीब है. न्यू हैम्पशर इलेक्टोरल कॉलेज वोट:चार न्यू हैम्पशर में कई वर्षों से रिपब्लिकन पार्टी की ओर झुकाव रहा है. वर्ष 2004 में इस राज्य ने डेमोक्रेटिक पार्टी के जॉन केरी को वोट दिया था. लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर झुकाव का सिलसिला 2008 में टूट सकता है. जॉन मैक्केन न्यू हैम्पशर में काफ़ी लोकप्रिय रहे हैं और सर्वेक्षण बताते हैं कि वो यहाँ से इलेक्टोरल कॉलेज वोट जीत जाएँगे. न्यू जर्सीइलेक्टोरल कॉलेज वोट:15 न्यू जर्सी अस्सी के दशक से रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ रहा है लेकिन पिछले कुछ वर्षों से ये डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए सुरक्षित माना जाने लगा है. वर्ष 2000 में न्यू जर्सी के लोगों ने अल गोर के लिए वोट किया था,फिर जॉन केरी के लिए.डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए यहाँ काफ़ी समर्थन है. न्यू मेक्सिको इलेक्टोरल कॉलेज वोट: पाँच पिछले दो राष्ट्रपति चुनावों में न्यू मेक्सिको से मुक़ाबला काँटे का रहा है. 2000 में अल गोर केवल 366 वोटों से जीते थे जबकि 2004 में जॉर्ज बुश छह हज़ार से भी कम वोटों से. यहाँ के गवर्नर डेमोक्रेटिक पार्टी के हैं और काफ़ी लोकप्रिय हैं. राज्य के उत्तर में शहरी इलाकों में डेमोक्रेटिक पार्टी मज़बूत है जबकि दक्षिण-पूर्व में रिपब्लिकन पार्टी का दबदबा है. न्यू मेक्सिको में लातिन समुदाय के होने से बराक ओबामा को फ़ायदा मिलेगा. न्यू यॉर्कइलेक्टोरल कॉलज वोट:31 पारंपरिक तौर पर न्यू यॉर्क के शहरी इलाक़ों ने डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन किया है जबकि बाहरी इलाक़ों में रिपब्लिकन पार्टी का प्रभाव रहा है. लेकिन पिछले कुछ वर्षों से सब इलाक़ों में डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रभाव बढ़ा है अल गोर और जॉन केरी दोनों यहाँ से आराम से जीते थे और अगर इस बार भी डेमोक्रेटिक पार्टी आराम से नहीं जीती तो बड़ी हैरत की बात होगी. नॉर्थ कैरोलीनाइलेक्टोरल कॉलज वोट:15 नॉर्थ कैरोलीना ने 1980 के बाद से राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का साथ दिया है लेकिन अभी उसे डेमोक्रेटिक पार्टी से टक्कर मिलने की उम्मीद है. बराक ओबामा ने पूरी कोशिश की है कि वो यहाँ की अफ़्रीकी-अमरीकी जनसंख्या को अपनी ओर खींच सकें. नॉर्थ डेकोटाइलेक्टोरल कॉलज वोट:तीन नॉर्थ डेकोटा में आज भी रिपब्लिकन पार्टी की स्थिति मज़बूत है.जॉर्ज बुश 2004 में 27फ़ीसदी से जीते थे.निक्सन के बाद से यहाँ के लोगों ने हमेशा रिपब्लिकन पार्टी को ही मत दिया है. लेकिन राष्ट्रपति चुनाव से बाहर यहाँ के लोगों का मत बटा हुआ है जैसे कि 1987 के बाद से इसने हमेशा कांग्रेस में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवारों को ही भेजा है. ओहायो इलेक्टोरल कॉलेज वोट:20 2008 के चुनाव में ओहायो एक अहम राज्य होगा. 2000 और 2004 में जॉर्ज बुश यहाँ काफ़ी कम अंतर से जीत गए थे लेकिन इस बार डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदें बढ़ी हुई हैं.2006 में डेमोक्रेटिक पार्टी ने सीनेट की एक सीट और गर्वनर पद जीता था. इस सीट का महत्व सिर्फ़ इसलिए ही नहीं है क्योंकि यहाँ से 20 इलेक्टोरल सीटे हैं बल्कि इसलिए भी कि ओहायो को आधुनिक अमरीका का नमूना माना जाता है. ओहायो के ब्लू कॉलर कामगरों को जीतने में बराक ओबामा को दिक्कत होती रही है हालांकि हाल के सर्वेक्षण बताते हैं कि आर्थिक संकट को देखते हुए लोग डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर लौट रहे हैं.ओहायो में मुकाबला कड़ा रहने की उम्मीद है. ओक्लाहोमाइलेक्टोरल कॉलेज वोट: सात ओक्लाहोमा ने पचास सालों में केवल एक बार को छोड़कर हमेशा ही राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी को वोट डाला है. 2008 में भी पार्टी को अपना प्रभुत्व बनाए रखने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. ओरगांवइलेक्टोरल कॉलेज वोट:सात वर्ष 2000 तक पश्चिमी अमरीका में ओरेगांव को सबसे वफ़ादार डेमोक्रेटिक राज्य माना जाता था लेकिन 2000 में अल गोर ने जॉर्ज बुश से केवल सात हज़ार वोट ज़्यादा जीते थे. हालांकि अब माना जा रहा है कि 2000 में डेमोक्रेटिक पार्टी की जीत का अंतर सिर्फ़ इसलिए कम हुआ था क्योंकि निर्दलीय उम्मीदवार राल्फ़ नाडेर ने इसमें सेंध लगाई थी.उसके बाद से सभी चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी ही जीती है. पेनसिल्वानिया इलेक्टोरल कॉलेज वोट:21 पेनसिल्वानिया पिछले राष्ट्रपति चुनावों में काफ़ी अहम राज्य रहा है. अल गोर और जॉन केरी दोनों ने 2000 और 2004 में बुश पर मामूली अंतर से जीत हासिल की थी. लेकिन 2004 के बाद से डेमोक्रेटिक पार्टी अपनी बढ़त में लगातार इजाफ़ा करती रही है. जॉन मैक्केन कोशिश करते रहे हैं कि पेनसल्वानिया में रूढ़ीवादी डेमोक्रेटिक मतदाताओं को खींच सकें लेकिन आर्थिक संकट का इन लोगों पर काफ़ी असर हुआ है और अब बोरामा इस राज्य में काफ़ी आगे हैं. रोड आयलैंडइलेक्टोरल कॉलेज वोट:चार चाहे राष्ट्रपति चुनाव हो या कांग्रेस का चुनाव रोड आइलैंड डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए सुरक्षित राज्य है हालांकि यहाँ से रिपब्लिकन गवर्नर चुने जाने का चलन रहा है. वर्ष 2008 के राष्ट्रपति चुनाव में भी डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के जीतने के आसार हैं . साउथ कैरोलीनाइलेक्टोरल कॉलेज वोट:आठ दक्षिणी अमरीका के कई राज्यों की तरह साउथ कैरोलीना ने भी 40 साल पहले डेमोक्रेटिक पार्टी का गढ़ होने के बाद से अब रिपब्लिकन पार्टी का रुख़ कर लिया है.बुश यहाँ आराम से जीत गए थे और 2008 में भी रिपब्लिकन पार्टी के जीतने के आसार हैं. साउथ डेकोटाइलेक्टोरल कॉलेज वोट:तीन साउथ डेकोटा में रिपब्लिकन पार्टी की स्थिति पुख़्ता है.1900 से इसने केवल तीन बार ही डेमोक्रेटिक उम्मीदवार को वोट दिया है. यहाँ से रिपब्लिकन पार्टी के पास सीनेट की एक सीट और गवर्नर पद भी हैं और उम्मीद यही है कि राज्य रिपब्लिकन पार्टी को ही वोट देगा. टेनेसीइलेक्टोरल कॉलेज वोट: 11 बिल क्लिंटन की जीत के बाद से इस राज्य का झुकाव रिपब्लिकन पार्टी की ओर होता रहा है. गृह राज्य होने के बावजूद जॉन केरी यहाँ से 2000 के राष्ट्रपति चुनाव में हार गए थे. यहाँ से दोनों सीनेटर रिपब्लिकन पार्टी के हैं और राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी को ही वोट मिलने की उम्मीद है. टेक्ससइलेक्टोरल कॉलेज वोट:34 टेक्सस अमरीका का दूसरे सबसे बड़ा राज्य है.रेगन के बाद से यहाँ के लोगों ने रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार को वोट दिया है. राष्ट्रपति बनने से पहले जॉर्ज बुश टेक्सस के गवर्नर थे,इस वजह से रिपब्लिकन पार्टी की पकड़ और मज़बूत हो गई है. यूटाइलेक्टोरल कॉलेज वोट:पाँच यूटा को रुढ़ीवादी माना जाता है और 2000 एवं 2004 के राष्ट्रपति चुनाव में इसने जॉर्ज बुश को ज़बरदस्त जीत दिलाई थी. 2004 में बुश 46 फ़ीसदी से जीते थे. वरमॉन्टइलेक्टोरल कॉलेज:तीन वरमॉन्ट की छवि लिब्रल राज्य की है.उसने एक निर्दलीय बर्नी सैंडर्स को सीनेटर चुना था जो उन बिरले अमरीकी राजनेताओं में से हैं जो ख़ुद को समाजवादी बताते हैं. यहाँ के रिपब्लिकन उम्मीदवारों को डेमोक्रेटिक पार्टी के अन्य लोगों से भी उदारवादी माना जाता है. वरमॉन्ट को राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी का ही समर्थक माना जा रहा है. वर्जीनिया इलेक्टोरल कॉलेज वोट:13 वर्ष 2008 में वर्जीनिया का मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा. गृह युद्ध से लेकर 70 के दशक तक ये राज्य डेमोक्रेटिक पार्टी का गढ़ था लेकिन फिर पार्टी के सिविल राइट्स सुधार से नाराज़ होकर लोगों ने रिपब्लिकन पार्टी का रुख़ किया. लेकिन हाल के समय में डेमोक्रेटिक पार्टी को मिली सफलता से लग रहा है कि जीत किसी भी पार्टी को मिल सकती है. पिछले दो गवर्नर यहाँ से डेमोक्रेटिक पार्टी के रहे हैं. 2006 में पार्टी ने सीनेट की एक सीट भी जीत ली थी. ओबामा ने वर्जीनिया में काफ़ी प्रचार किया है और वे मैक्केन के बराबर आ गए हैं.उन्होंने अफ़्रीकी-अमरीकी समुदाय और कुछ श्वेत लोगों को अपनी ओर खींच लिया है. वॉशिंगटनइलेक्टोरल कॉलेज वोट: 11 वॉशिंगटन डेमोक्रेटिक पार्टी का गढ़ है हालांकि पिछले कुछ सालों में रिपब्लिकन पार्टी ने कुछ इलाकों में पहुँच बनाई है.मैक्केन इसे स्विंग स्टेट मान कर चल रहे हैं. लेकिन रॉनल्ड रेगन के जाने के बाद से वॉशिंगटन ने कभी रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार को नहीं वोट दिया है. वेस्ट वर्जीनियाइलेक्टोरल कॉलेज वोट: पाँच वेस्ट वर्जीनिया में 1930 से लेकर 2000 तक डेमोक्रेटिक पार्टी का वर्चस्व रहा है लेकिन 2000 में इसने जॉर्ज बुश को वोट दिया था. 2008 के राष्ट्रपति चुनाव में माना जा रहा है कि वेस्ट वर्जीनिया के लोग मैक्केन को वोट देंगे. प्राइमरी के दौरान ओबामा को हिलेरी के हाथों ज़बरदस्त हार का सामना करना पड़ा था. विस्कॉन्सिन इलेक्टोरल कॉलेज वोट:10 विस्कॉन्सिन में डेमोक्रेटिक पार्टी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.यहाँ के गवर्नर और दो सीनेटर डेमोक्रेटिक पार्टी से हैं.यहाँ के लोगों ने बिल क्लिंटन का समर्थन किया था. लेकिन 2000 और 2004 में अल गोर और जॉन केरी बमुश्किल ही यहाँ जीत पाए थे. इसलिए मैक्केन की नज़र इस राज्य पर टिकी हुई है. सर्वेक्षणों के मुताबिक बराक ओबामा विस्कॉन्सिन में लोकप्रिय हैं,ये उनके गृह राज्य इलिनॉय के करीब है . | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||