|
अमरीका में आज मतदान, सर्वेक्षणों में ओबामा आगे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के आख़िरी दौर में अमरीकी वोटर मंगलवार को मतदान कर रहे हैं. चुनाव प्रचार लगभग दो साल की ऐतिहासिक अवधि तक चला है और इस प्रचार को अब तक का सबसे महँगा चुनाव प्रचार माना जा रहा है. बीबीसी संवाददाता किम घट्टस के अनुसार इस चुनाव में 2.9 करोड़ वोटर ने 'अर्ली वोटिंग' के तहत अपना वोट दर्ज कराया है जो कि एक रिकॉर्ड है.उनके अनुसार अनुमान है कि मंगलवार को पिछले 40 साल में सबसे अधिक मतदान हो सकता है. अमरीका में हो रहे 'ओपिनियन पोल्स' यानी सर्वेक्षणों के अनुसार डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बराक ओबामा अपने रिपब्लिकन पार्टी के प्रतिद्वंद्वी जॉन मैक्केनके के मुकाबले में लगातार आगे चल रहे हैं. मतदान के दिन जहाँ ओबामा अपने गृह प्रांत इलिनोए जाने की तैयारी में हैं वहीं मैक्केन एरिज़ोना जाने की तैयारी कर रहे हैं. सर्वेक्षणों में ओबामा आगे
देश भर में हुए सर्वेक्षणों से संकेत मिले हैं कि ओबामा की झोली में ओहायो और पेन्नसिलवेनिया के महत्वपूर्ण प्रांतों आ सकते हैं लेकिन फ़्लोरिडा में काँटे की टक्कर है. सीएनएन और ऑपिनियन रिसर्च कॉरपोरेशन के ताज़ा सर्वे के मुताबिक़ जॉन मैक्केन सात अंकों से पिछड़ रहे हैं जबकि रॉयटर्स, सी-स्पैन और ज़ोगबी के मुताबिक़ बराक ओबामा की बढ़त थोड़ी और ज़्यादा हुई है. अन्य राष्ट्रीय सर्वेक्षणों की मानें तो बराक ओबामा जॉन मैक्केन पर पाँच से 11 प्रतिशत अंक तक की बढ़त बनाए हुए हैं. बीबीसी संवाददाताओं के मुताबिक़ दोनों प्रमुख उम्मीदवारों की नज़र उन प्रांतों पर जहाँ की स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं हुई है. इस बीच ओबामा की 86 वर्षीय दादी मेडलिन डुनहम का निधन हो गया है. ओबामा अपने चुनाव अभियान को छोड़कर हवाई में उनके अंतिम दर्शन करने जाएंगे. आबादी के हिसाब से मत इलेक्टॉरल कॉलेज व्यस्था के तहत आबादी के हिसाब से प्रांतों के पास मत होते हैं और इस हिसाब से सबसे ज़्यादा 55 मत कैलिफ़ोर्निया प्रांत के पास हैं. राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए 538 इलेक्टॉरल कॉलेज मतों में से 270 की आवश्यकता होती है. सर्वेक्षणों के मुताबिक़ दोनों उम्मीदवारों में सबसे ज़्यादा क़रीबी मुक़ाबला छह प्रांतों में हैं. ये प्रांत हैं- फ़्लोरिडा, इंडियाना, मिसौरी, नॉर्थ कैरोलिना, नेवादा और ओहायो. सर्वेक्षणों के अनुसार जॉन मैक्केन इंडियाना और नॉर्थ कैरोलिना में फ़िलहाल आगे चल रहे हैं जबकि बराक ओबामा बाक़ी में आगे हैं.
चुनाव विशेषज्ञ जॉन ज़ोगबी के का कहना है कि ओबामा अपनी बढ़त बनाए हुए हैं और उनकी नज़र मंगलवार पर टिकी है. दूसरी ओर जॉन मैक्केन इससे विचलित नज़र नहीं आ रहे हैं. मियामी में एक रैली के दौरान उत्साह से भरे मैक्केन ने कहा- मैक इज़ बैक. मैक्केन ने कहा, "वे लोग नहीं जानते. हम ये चुनाव जीतने जा रहे हैं." कई सर्वेक्षणों के मुताबिक़ फ़्लोरिडा में जॉन मैक्केन पर बराक ओबामा की बढ़त दो से चार अंकों की है. बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि सर्वेक्षणों के नकारात्मक नतीजों के बावजूद मैक्केन और उनके समर्थकों का मानना है कि उन्होंने चुनावी दंगल में वापसी की है. ओहायो का महत्व बीबीसी संवाददाता मैथ्यू प्राइस का कहना है कि रिपब्लिकन उम्मीदवार जॉन मैक्केन ने पेन्नसिलवेनिया में पारंपरिक रूप से डेमोक्रेट समर्थकों और उन मतदाताओं पर ध्यान दिया है जिनके विकल्प अभी भी खुले हुए हैं और जो आर्थिक रूप से पिछड़े इलाक़ों में रहते हैं. दूसरी ओर डेमोक्रेट उम्मीदवार बराक ओबामा ने ओहायो में एक रैली के दौरान कहा- 'हम अमरीका को बदलने जा रहे हैं.' वर्ष 2004 में रिपब्लिकन बहुत कम अंतर से ओहायो जीत पाए थे. इलेक्टॉरल कॉलेज व्यवस्था के तहत ओहायो के पास 20 मत हैं. लेकिन यह प्रांत ऐसा है जहाँ के सबसे ज़्यादा मतदाताओं ने अभी तक ये मन नहीं बनाया है कि वे किसे वोट देंगे. लेकिन इस प्रांत की ये भी ख़ासियत रही है कि वर्ष 1964 से यहाँ से जीतने वाला उम्मीदवार ही राष्ट्रपति बना है. इस कारण बराक ओबामा की नज़र भी ओहायो पर है. |
इससे जुड़ी ख़बरें अमरीका में मुख्य पार्टियों का इतिहास19 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना रिपब्लिकन पार्टी का इतिहास19 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना डेमोक्रेटिक पार्टी का इतिहास19 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना अमरीका का परिचय19 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना अमरीका में अंतिम खंदक की लड़ाई02 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना अंतिम दौर में तेज़ हुआ अभियान01 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना 'पाकिस्तान के लिए बड़ा ख़तरा चरमपंथी'02 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना अमरीका में नफ़रत की राजनीति30 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||