BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 02 नवंबर, 2008 को 22:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीका में अंतिम खंदक की लड़ाई
मैक्केन और ओबामा
सर्वेक्षणों में ओबामा अपने प्रतिद्वंद्वी मैक्केन पर भारी दिख रहे हैं
अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अपने अंतिम दौर में पहुँच गया है और दोनों प्रतिद्वंद्वी उन प्रांतों में जुटे हुए हैं जो नतीजों को पलटने का माद्दा रखते हैं.

डेमोक्रेट उम्मीदवार बराक उम्मीदवार जहाँ ओहायो में उस राजनीति को ख़त्म करने की बात कर रहे हैं जिससे देश बँटता है.

तो रिपब्लिकन उम्मीदवार जॉन मैक्केन पेनसिल्वानिया में अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं से अपील कर रहे हैं, 'आपके सहयोग से हम जीत सकते हैं.'

विश्लेषकों का कहना है कि राष्ट्रपति पद की दौड़ में जीतने के लिए जहाँ ओबामा को पेनसिल्वानिया प्रांत जीतना होगा वहीँ मैक्केन को ओहायो में जीत दर्ज करनी होगी.

ओहायो में वर्ष 2004 में रिपब्लिकन को मामूली बढ़त मिली थी. वहाँ राष्ट्रपति चुनाव के लिए 20 इलेक्टोरल वोट हैं जो इसे एक बड़ा राज्य बनाते हैं. और सर्वेक्षण बताते हैं कि यहाँ परिणाम किसी भी ओर जा सकते हैं.

 हम जीतेंगे और फिर वॉशिंगटन में हम बड़ा बदलाव लाएँगे
जॉन मैक्केन

दूसरी ओर पेनसिल्वानिया में 21 इलेक्टोरल वोट हैं और वर्ष 2004 में इस राज्य में डेमोक्रेट को बढ़त मिली हुई थी.

हालांकि तस्वीर रिपब्लिकन पार्टी के पक्ष में बहुत अच्छी उभर कर नहीं आ रही है लेकिन रविवार को जॉन मैक्केन ने अपने समर्थकों से कहा, "हम पेनसिल्वानिया में जीतेंगे, हम ये चुनाव जीतेंगे. मैं महसूस कर पा रहा हूँ....मैं जानता हूँ."

उन्होंने अपनी रैलियों में कहा, "हम जीतेंगे और फिर वॉशिंगटन में हम बड़ा बदलाव लाएँगे."

बीबीसी के संवाददाता मैथ्यू प्राइस का कहना है कि मैक्केन ऐसे मतदाताओं पर भरोसा कर रहे हैं जो किसी भी पार्टी से जुड़े हुए नहीं हैं और राज्य के आर्थिक रुप से पिछड़े इलाक़ों में रहते हैं.

ओबामा आगे

रविवार को सीएनएन-ओआरसी के राष्ट्रीय सर्वेक्षण के बाद कहा गया है कि ओबामा को मैक्केन पर सात अंकों (53%-46%) की बढ़त हैं.

 दो दिनों में आप उस राजनीति का अंत कर सकते हैं जो चुनाव जीतने के लिए देश को बाँट सकती है
बराक ओबामा

जबकि रॉयटर्स-सी स्पैन-ज़ॉग्बी के सर्वेक्षण में मैक्केन की तुलना में ओबामा छह अंकों से (50%-44%) आगे चल रहे हैं.

रविवार को अपनी शुरुआती रैलियों में ओबामा ने अपने समर्थकों से कहा, "मेरे पास आपको कहने के लिए बस दो शब्द हैं - दो दिन."

ओबामा ने अपने समर्थकों से कहा, "दो दिनों में आप उस राजनीति का अंत कर सकते हैं जो चुनाव जीतने के लिए देश को बाँट सकती है."

मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए अधिकारी रात-दिन तैयारियों में जुटे हैं, माना जा रहा है कि इस चुनाव में 13 करोड़ मतदाता वोट डाल सकते हैं.

सुरक्षा के पुख़्ता प्रबंध किए जा रहे हैं, ख़ास तौर पर इलिनॉय के मुख्य शहर शिकागो में. शिकागो ओबामा का गृहनगर है और माना जा रहा है कि अगर ओबामा जीतते हैं तो वहाँ लाखों लोग जश्न मनाने के लिए सड़कों पर उतर आएँगे.

अमरीकी चुनावप्रमुख रणक्षेत्र
हमारे नक्शे के ज़रिए इस दौड़ के बारे में और जानिए और समझिए.
अमरीकाअमरीका में चुनाव
अमरीका में राष्ट्रपति पद के चुनावों के अनेक पहलुओं पर बीबीसी हिंदी विशेष..
इससे जुड़ी ख़बरें
अंतिम दौर में तेज़ हुआ अभियान
01 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना
ओबामा-मैक्केन की आखिरी बहस
15 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>