|
अमरीका में अंतिम खंदक की लड़ाई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अपने अंतिम दौर में पहुँच गया है और दोनों प्रतिद्वंद्वी उन प्रांतों में जुटे हुए हैं जो नतीजों को पलटने का माद्दा रखते हैं. डेमोक्रेट उम्मीदवार बराक उम्मीदवार जहाँ ओहायो में उस राजनीति को ख़त्म करने की बात कर रहे हैं जिससे देश बँटता है. तो रिपब्लिकन उम्मीदवार जॉन मैक्केन पेनसिल्वानिया में अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं से अपील कर रहे हैं, 'आपके सहयोग से हम जीत सकते हैं.' विश्लेषकों का कहना है कि राष्ट्रपति पद की दौड़ में जीतने के लिए जहाँ ओबामा को पेनसिल्वानिया प्रांत जीतना होगा वहीँ मैक्केन को ओहायो में जीत दर्ज करनी होगी. ओहायो में वर्ष 2004 में रिपब्लिकन को मामूली बढ़त मिली थी. वहाँ राष्ट्रपति चुनाव के लिए 20 इलेक्टोरल वोट हैं जो इसे एक बड़ा राज्य बनाते हैं. और सर्वेक्षण बताते हैं कि यहाँ परिणाम किसी भी ओर जा सकते हैं. दूसरी ओर पेनसिल्वानिया में 21 इलेक्टोरल वोट हैं और वर्ष 2004 में इस राज्य में डेमोक्रेट को बढ़त मिली हुई थी. हालांकि तस्वीर रिपब्लिकन पार्टी के पक्ष में बहुत अच्छी उभर कर नहीं आ रही है लेकिन रविवार को जॉन मैक्केन ने अपने समर्थकों से कहा, "हम पेनसिल्वानिया में जीतेंगे, हम ये चुनाव जीतेंगे. मैं महसूस कर पा रहा हूँ....मैं जानता हूँ." उन्होंने अपनी रैलियों में कहा, "हम जीतेंगे और फिर वॉशिंगटन में हम बड़ा बदलाव लाएँगे." बीबीसी के संवाददाता मैथ्यू प्राइस का कहना है कि मैक्केन ऐसे मतदाताओं पर भरोसा कर रहे हैं जो किसी भी पार्टी से जुड़े हुए नहीं हैं और राज्य के आर्थिक रुप से पिछड़े इलाक़ों में रहते हैं. ओबामा आगे रविवार को सीएनएन-ओआरसी के राष्ट्रीय सर्वेक्षण के बाद कहा गया है कि ओबामा को मैक्केन पर सात अंकों (53%-46%) की बढ़त हैं. जबकि रॉयटर्स-सी स्पैन-ज़ॉग्बी के सर्वेक्षण में मैक्केन की तुलना में ओबामा छह अंकों से (50%-44%) आगे चल रहे हैं. रविवार को अपनी शुरुआती रैलियों में ओबामा ने अपने समर्थकों से कहा, "मेरे पास आपको कहने के लिए बस दो शब्द हैं - दो दिन." ओबामा ने अपने समर्थकों से कहा, "दो दिनों में आप उस राजनीति का अंत कर सकते हैं जो चुनाव जीतने के लिए देश को बाँट सकती है." मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए अधिकारी रात-दिन तैयारियों में जुटे हैं, माना जा रहा है कि इस चुनाव में 13 करोड़ मतदाता वोट डाल सकते हैं. सुरक्षा के पुख़्ता प्रबंध किए जा रहे हैं, ख़ास तौर पर इलिनॉय के मुख्य शहर शिकागो में. शिकागो ओबामा का गृहनगर है और माना जा रहा है कि अगर ओबामा जीतते हैं तो वहाँ लाखों लोग जश्न मनाने के लिए सड़कों पर उतर आएँगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'पाकिस्तान के लिए बड़ा ख़तरा चरमपंथी'02 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना अंतिम दौर में तेज़ हुआ अभियान01 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना ओबामा ने चरमपंथियों से संबंध नकारे06 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना ओबामा ने बुश से कहा 'आठ साल बहुत हुए'29 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना ओबामा-मैक्केन की आखिरी बहस15 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना चुनाव में अर्थव्यवस्था बना बड़ा मुद्दा21 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना अमरीकाः किसकी झोली में गिरेगा मुस्लिम वोट..?24 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना चुनाव बाद बदलेंगे भारत-अमरीका संबंध?19 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||