|
अमरीका का परिचय | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की स्थापना उस समय हुई जब क्रांति के बाद वो ब्रितानी राज से अलग हुआ. माना जाता है कि 1620 के आसपास इंग्लैंड के साम्राज्यवादी लोग अमरीका आए. ग्रेट ब्रिटेन की करीब 13 कॉलोनियों ने मिलकर चार जुलाई 1776 को आज़ादी की घोषणा की जिसे डेक्लेरेशन ऑफ़ इंडीपेनडेंस कहा जाता है. अमरीकी क्रांतिकारी युद्ध में इन राज्यों ने ग्रेट ब्रिटेन को हराया और 1787 को यूनाइटेड स्टेट्स संविधान को अपनाया गया. 1787 में लिखे गए संविधान में संघीय प्रणाली स्थापित की गई जिसमें कंद्रीय स्तर पर भी शक्तियोँ का विभाजन किया गया है. अमरीका भौगोलिक स्थिति के हिसाब से नॉर्थ अमरीका में है. उत्तर में कनाडा है तो दक्षिण में मेक्सिको. यहाँ ऐशियाई और लातिनी अमरीकी समुदाय के लोग बड़ी संख्या में आकर बस गए हैं. हालांकि अमरीका विश्व के सबसे अमीर देशों में से है लेकिन यहाँ ग़रीब-अमीर की खाई गहरी होती जा रही है. तीन करोड़ से ज़्यादा लोग ग़रीबी रेखा से नीचे रहते हैं जिनमें ज़्यादातर अफ़्रीकी-अमरीकी और हिस्पैनिक समुदाय से हैं. *********************************************** प्रमुख तथ्य देश का नाम: यूनाइटिड स्टेट्स ऑफ़ अमेरीका जनसंख्या: तीस करोड़ 58 लाख ( संयुक्त राष्ट्र, 2007) राजधानी: वाशिंगटन डीसी सबसे बड़ा शहर : न्यू यॉर्क क्षेत्रफल: 98 लाख वर्ग किलोमीटर मुख्य भाषा: अंग्रेज़ी प्रमुख धर्म: ईसाई संभावित उम्र सीमा: 76 वर्ष (पुरुष) और 81 वर्ष ( महिला) मुद्रा : डॉलर ( एक डॉलर= 100 सेंट) निर्यात होने वाली वस्तुएँ: कम्पयूटर, इलेक्ट्रिकल मशीनरी, वाहन, रासायनिक उत्पाद, खाद्य पदार्थ, सैन्य उपकरण, एयरक्राफ़्ट इंटरनेट डोमेन: US अंतरराष्ट्रीय डायलिंग कोड: +1 *********************************************** राजनीति और मीडिया सिनेट- कुल 100 सदस्य( हर राज्य से दो) हाउस ऑफ़ रिप्रिजेंटेविवज़- 435 सदस्य ( दो साल के लिए चुने जाते हैं) राष्ट्रपति: जॉर्ज डब्ल्यू बुश उपराष्ट्रपति: डिक चेनी विदेश मंत्री: कोंडोलीज़ा राइस रक्षा मंत्री: रॉबर्ट गेट्स समाचार पत्र: वाशिंगटन पोस्ट, द वॉल स्ट्रीट जर्नल, यूएसए टुडे, न्यूज़वीक, टाइम टीवी चैनल: एबीसी, सीबीएस, सीएनएन, एनबीसी, फॉक्स, एमटीवी, एचबीओ समाचार एजेंसियाँ: एसोसिएटिड प्रेस, ब्लूमबर्ग बिज़नस न्यूज़, यूपीआई | इससे जुड़ी ख़बरें डूबती अर्थव्यस्था की चिंता हर ओर18 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना फ़ौज के लिए प्यार जगाने की कोशिश20 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना लोगों की राय में ओबामा बेहतर राष्ट्रपति10 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना ओबामा ने बुश से कहा 'आठ साल बहुत हुए'29 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना ओबामा, बाइडन उम्मीदवार नामांकित28 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना जीत के बाद बुश के भाषण का वीडियो05 नवंबर, 2004 | पहला पन्ना व्हाइट हाउस ने जीत का दावा किया03 नवंबर, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||