|
लोगों की राय में ओबामा बेहतर राष्ट्रपति | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बराक ओबामा का रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार जॉन मैक्केन से कड़ा मुक़ाबला है लेकिन दुनिया के अनेक देशों के लोगों की राय में ओबामा बेहतर राष्ट्रपति साबित होंगे. बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ने 22 देशों में एक सर्वेक्षण कराया जिसमें सभी देशों के लोगों ने डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बराक ओबामा को रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार जॉन मैक्केन के मुक़ाबले पसंद किया. भारत में भी ओबामा को राष्ट्रपति चाहने वालों का पलड़ा भारी रहा और मैक्केन के मुक़ाबले नौ फ़ीसदी अधिक लोगों ने उन्हें पसंद किया. लेकिन भारत, चीन और नाइजीरिया में ऐसे लोगों का थोड़ा पलड़ा भारी था जिनका मानना था कि मैक्केन के राष्ट्रपति बनने से अमरीका के रिश्ते दुनिया के साथ बेहतर होंगे. लेकिन दुनियाभर के 37 फ़ीसदी लोगों का मानना था कि मैक्केन के राष्ट्रपति बनने से रिश्ते जस के तस रहेंगे जबकि 16 फ़ीसदी का कहना था कि रिश्ते खराब होंगे. इस सर्वेक्षण में 22,500 लोगों की राय ली गई और ओबामा को चार के मुक़ाबले एक अनुपात में लोगों ने पसंद किया. संबंधों पर असर सर्वेक्षण के दौरान 22 में से 17 देशों में अधिकांश लोगों की राय थी कि यदि ओबामा राष्ट्रपति बनते हैं तो दुनिया से अमरीका के संबंध सुधरेंगे.
और यदि मैक्केन राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो 19 देशों में अधिकांश लोगों की राय थी कि अमरीका के संबंध जस के तसे रहेंगे. कीनिया में 82 फ़ीसदी लोगों ने उनके पक्ष में अपनी राय दी. ग़ौरतलब है कि ओबामा के पिता का जन्मस्थल कीनिया है. तुर्की से दिलचस्प तथ्य सामने आया है. वहाँ लोगों की राय थी कि ओबामा के बनने से संबंध ख़राब होंगे लेकिन फिर भी अधिकांश लोगों ने उन्हें राष्ट्रपति चुने जाने के पक्ष में राय व्यक्त की. बीबीसी के संवाददाता जोनाथन मार्कस का कहना है कि ओबामा और हिलेरी क्लिंटन के बीच लंबे समय तक चली राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ की वजह से ओबामा को अधिक प्रचार मिला. ये सर्वेक्षण डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टियों के सम्मेलन के पहले और रिपब्लिकन पार्टी के सारा पेलिन का नाम उपराष्ट्रपति पद के लिए घोषित करने और उससे उठे विवाद से पहले किया गया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'ओबामा असाधारण राष्ट्रपति साबित होंगे'26 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना बुश ने की मैक्केन के पक्ष में अपील03 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना पेलिन का निशाना बने ओबामा 04 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना सारा पेलिन मैकेन की 'रनिंग मेट' होंगी29 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना ओबामा, बाइडन उम्मीदवार नामांकित28 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना ओबामा को मिला बिल क्लिंटन का साथ 28 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना मैकेन ने किया सुधार का वादा05 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||