|
व्हाइट हाउस ने जीत का दावा किया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
व्हाइट हाउस का कहना है कि राष्ट्रपति बुश अमरीकी चुनाव में विजयी रहे हैं लेकिन डेमोक्रैटिक पार्टी ने अभी हार स्वीकार नहीं की है. अब सारा दारोमदार ओहायो के नतीजों पर है. अमरीका के राष्ट्रपति पद के लिए जॉर्ज बुश और जॉन केरी का मुक़ाबला ओहायो राज्य में केंद्रित हो गया है. दो टेलीविज़न नेटवर्क फ़ॉक्स और एनबीसी ने ओहायो राज्य में बुश की जीत की भविष्यवाणी की है लेकिन सीनेटर जॉन केरी के चुनाव प्रचार प्रबंधक का कहना है कि केरी को वहाँ अब भी जीत का भरोसा है. जॉन केरी के प्रचार प्रबंधक की तरफ़ से एक बयान में कहा गया है कि ओहायो राज्य में क़रीब ढाई लाख मतों की गिनती होनी बाक़ी है और उनमें ही केरी को बढ़त मिलेगी. जॉर्ज बुश को फ्लोरिडा राज्य में जीत का दावेदार बताया जा रहा है और अगर यह सही साबित होता है को जॉन केरी के लिए दौड़ और मुश्किल हो जाएगी. फ्लोरिडा राज्य से 27 इलेक्टोरल कॉलेज हैं. अनेक अमरीकी चैनलों के अनुसार महत्वपूर्ण माने जाने वाले राज्य फ़्लोरिडा में बुश जीत रहे हैं. हालाँकि वहाँ भारी संख्या में डाक मतों की गिनती अभी पूरी नहीं हुई है. अन्य प्रमुख राज्य ओहायो में अभी गिनती पूरी नहीं हुई है. यहाँ दोनों उम्मीदवारों के बीच काँटे का मुक़ाबला है. अगर बुश फ्लोरिडा जीत लेते हैं तो केरी को राष्ट्रपति पद पर दावेदारी के लिए ओहायो राज्य जीतना ज़रूरी है. यहाँ 20 इलेक्ट्रोरल वोट हैं. परिणामों और रुझानों के अनुसार केरी ने 'स्विंग स्टेट' माने जाने वाले तीसरे महत्वपूर्ण राज्य पेन्सेलवेनिया को जीत लिया है. दोनों उम्मीदवारों के समर्थक अब भी अपनी-अपनी जीत की संभावनाएँ बता रहे हैं. मंगलवार को मतदान का काम सुचारू तरीक़े से चला और कहीं से कोई गंभीर शिकायत नहीं आई है. भारी मतदान मतदाताओं की अपेक्षा से ज़्यादा संख्या में आगे आने के कारण अधिकतर मतदान केंद्रों में वोटरों की लंबी क़तारें देखने को मिलीं. कई जगह निर्धारित अवधि के बाद भी मतदान केंद्रों को खुला रखा गया. राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने टेक्सस में अपना वोट डाला, जबकि जॉन केरी ने बोस्टन में मतदान किया. दोनों ने परंपराओं को छोड़ते हुए मतदान के दिन भी चुनाव प्रचार किया. अमरीका के अधिकतर हिस्सों में भारी संख्या में वोटर मतदान केंद्रों तक आए. माना जाता है कि मतदान का प्रतिशत 40 वर्षों में सबसे ज़्यादा रहेगा. शुरूआती अनुमानों के अनुसार 60 प्रतिशत वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||