|
बुश को दुनिया भर से बधाई संदेश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया भर से नेताओं ने अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के लिए बधाई संदेश भेजे हैं. उनके सबसे क़रीबी दोस्त और सहयोगी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने आगे भी आतंकवाद के ख़िलाफ़ उनके साथ मिल कर लड़ने और मध्य पूर्व शांति प्रक्रिया को दोबारा जीवित करने की बात कही है. ब्लेयर ने कहा, "मैंने राष्ट्रपति बुश को बधाई दी है. अमरीका की ताक़त का अंदाज़ा इसी बात से लग जाता है कि उसके राष्ट्रपति का चुनाव दुनिया भर के लिए अहमियत रखता है. ख़ास कर ब्रिटेन के लिए. राष्ट्रपति बुश के दूसरे कार्यकाल में भी मैं उनके देश के साथ अपने मज़बूत रिश्तों को आगे बढ़ाने की इच्छा रखता हूँ." इराक़ पर हमले के कट्टर विरोधी फ़्रांस के राष्ट्रपति ज्याक़ शिराक ने उम्मीद जताई है कि राष्ट्रपति बुश के दूसरे कार्यकाल में दोनों देशों के रिश्तों में सुधार का मौक़ा मिलेगा. इराक़ युद्ध को ग़ैरक़ानूनी बताने वाले संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने कहा है कि वो भी राष्ट्रपति बुश के साथ मिल कर काम करने को प्रतिबद्ध हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने अमरीकी चुनाव के फ़ैसले पर ख़ुशी जताते हुए कहा कि अमरीकी जनता ने बिना किसी डर के बहुत समझबूझ भरा फ़ैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री अलेक्ज़ेंडर डाउनर ने कहा है कि जॉर्ज बुश के फिर से व्हाइट हाउस में पहुँचने से दोनों देशों को अपने पहले से मज़बूत संबंधों को और घनिष्ठ बनाने में मदद मिलेगी. मध्य पूर्व के देशों की सरकारी प्रतिक्रियाएँ अभी नहीं मिली हैं. अख़बारों में जहाँ ज़ार्ज बुश की आलोचना होती रही, वहीं जॉन केरी के प्रति कोई ख़ास गर्मजोशी नहीं दिखती. फ़लस्तीन के अंतरिम प्रधानमंत्री अहमद कुरई ने बस इतना कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति का चुनाव अमरीकी जनता करती है, इसमें हमारा कोई दख़ल नहीं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||