|
अमरीका के इलेक्टोरल कॉलेज | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में राष्ट्रपति सीधे प्रत्यक्ष मतों या पॉपुलर वोट से नहीं बल्कि इलेक्टोरल कॉलेज से चुना जाता है.
हर राज्य अपनी जनसंख्या के आधार पर इलेक्टर्स भेजता है. प्रायः हर राज्य में सबसे अधिक पॉपुलर वोट पाने वाला उम्मीदवार उस राज्य के सभी इलेक्टोरल कॉलेज वोट पा जाता है. इलेक्टोरल कॉलेज में कुल मिलाकर 538 वोट हैं. राष्ट्रपति बनने के लिए कम से कम 270 इलेक्टोरल कॉलेज के वोट हासिल करना ज़रूरी है. पॉपुलर वोटों की गिनती के बाद प्रक्रिया जाती है इलेक्टोरल कॉलेज में. विजयी उम्मीदवार राष्ट्रपति चुना जाता है और उसे 20 जनवरी को शपथ दिलाई जाती है. इस बार चुनाव के बाद 20 जनवरी 2005 को नए राष्ट्रपति को शपथ दिलाई जाएगी. राष्ट्रपति के चुनाव के साथ ही इस बार अमरीका में संसद के लिए भी चुनाव हो रहे हैं. दो नवंबर को सेनेट के एक तिहाई सदस्यों के लिए मतदान हुआ. सेनेट में 100 सदस्य हैं और इस वर्ष 34 सीटों के लिए मतदान हुआ. इसके अतिरिक्त हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेंटेटिव के सभी 435 सदस्यों का चुनाव किया जाएगा. साथ ही कई राज्यों के गवर्नरों का भी चुनाव हो रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||