BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 03 नवंबर, 2004 को 03:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीका के इलेक्टोरल कॉलेज
अमरीका में राष्ट्रपति सीधे प्रत्यक्ष मतों या पॉपुलर वोट से नहीं बल्कि इलेक्टोरल कॉलेज से चुना जाता है.

कहाँ कितने इलेक्टोरल वोट
एरिज़ोना--10
कैलिफ़ोर्निया--55
फ्लोरिडा-- 27
जॉर्जिया-- 15
इलिनॉय-- 21
इंडियाना-- 11
मेरीलैंड-- 10
मैसाच्युसेट्स--12
मिशिगन-- 17
मिनिसोटा-- 10
मिज़ौरी--11
न्यू जर्सी--15
न्यूयॉर्क--31
नॉर्थ कैरोलिना--15
ओहायो--20
पेंसिलवेनिया-- 21
टेनेसी--11
टेक्सस--34
वर्जीनिया--13
वाशिंगटन--11
विस्कॉन्सिन10

हर राज्य अपनी जनसंख्या के आधार पर इलेक्टर्स भेजता है.

प्रायः हर राज्य में सबसे अधिक पॉपुलर वोट पाने वाला उम्मीदवार उस राज्य के सभी इलेक्टोरल कॉलेज वोट पा जाता है.

इलेक्टोरल कॉलेज में कुल मिलाकर 538 वोट हैं. राष्ट्रपति बनने के लिए कम से कम 270 इलेक्टोरल कॉलेज के वोट हासिल करना ज़रूरी है.

पॉपुलर वोटों की गिनती के बाद प्रक्रिया जाती है इलेक्टोरल कॉलेज में.

विजयी उम्मीदवार राष्ट्रपति चुना जाता है और उसे 20 जनवरी को शपथ दिलाई जाती है.

इस बार चुनाव के बाद 20 जनवरी 2005 को नए राष्ट्रपति को शपथ दिलाई जाएगी.

राष्ट्रपति के चुनाव के साथ ही इस बार अमरीका में संसद के लिए भी चुनाव हो रहे हैं.

दो नवंबर को सेनेट के एक तिहाई सदस्यों के लिए मतदान हुआ.

सेनेट में 100 सदस्य हैं और इस वर्ष 34 सीटों के लिए मतदान हुआ.

इसके अतिरिक्त हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेंटेटिव के सभी 435 सदस्यों का चुनाव किया जाएगा. साथ ही कई राज्यों के गवर्नरों का भी चुनाव हो रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>