|
डिकैप्रियो की कैरी को वोट की अपील | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राबर्ट डि नीरो, माइकल डगलस और शैरोन स्टोन जैसे हॉलीवुड सितारों के बाद लियोनार्डो डिकैप्रियो भी अमरीकी चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार जॉन कैरी के समर्थन में आगे आए हैं. डिकैप्रियो ने ओरेगांव और फ्लोरिडा की चुनावी सभाओं में हिस्सा लिया और लोगों से अपील की कि वे राष्ट्रपति बुश को अपना वोट न दें. उन्होंने फ्लोरिडा की रैली में कहा "जॉर्ज बुश ने ग़लत फैसले किए हैं. पर्यावरण के मुद्दों पर भी बुश ने सही निर्णय नहीं किए. अब समय आ गया है कि बदलाव हो. " टाइटैनिक फिल्म से पहचान बनाने वाले डिकैप्रियो युवाओं ख़ासकर युवतियों में ख़ासे लोकप्रिय हैं. डि कैप्रियो से पहले फिल्म अभिनेता बेन एफलेक और बारबरा स्ट्रीसैंड कैरी को अच्छा उम्मीदवार बता चुके है. एफलेक ने कहा "मुझे लगता है कि कैरी ज़बरदस्त उम्मीदवार हैं और मैं उन्हें अपना समर्थन जारी रखूंगा." शेरोन स्टोन ने विस्कोसिन की एक रैली में महिलाओं को प्रेरित किया कि वे कैरी को वोट दें. उनका कहना था "अगर आप सोच समझ कर वोट देना चाहती हैं... .... करों में कटौती और महिलाओं के ख़िलाफ़ हिंसा को रोकने पर गंभीरता से विचार करना चाहती हैं तो जॉन कैरी को वोट दें." इंटरनेट अभियान डिकैप्रियो ने इंटरनेट पर दिखाए जा रहे एक राजनीतिक विज्ञापन में भी भूमिका निभाई है. यह विज्ञापन युवा अमरीकियों को वोट देने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से बनाया गया है. इस विज्ञापन में डिकैप्रियो का साथ दिया है सैमुअल जैक्सन और जस्टिन टिम्बरलेक ने. विज्ञापन में डिकैप्रियो पर्यावरण संरक्षण की बात करते हैं. पर्यावरण से जुड़े मुद्दों के प्रति डिकैप्रियो पहले भी अपनी संवेदनशीलता ज़ाहिर कर चुके हैं. हॉलीवुड के अभिनेता आमतौर पर डेमोक्रेट उम्मीवारों को ही वोट देते हैं. राजनीतिक समीक्षकों का मानना है कि हॉलीवुड स्टारों की अपील का आम जनता के वोट देने पर कोई ख़ास असर नहीं पड़ता है. लेकिन एक बात स्पष्ट है कि कम से कम इन अभिनेताओं के ज़रिए डेमोक्रेट पार्टी की सभाओं में भीड़ जुट रही है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||