|
बिल क्लिंटन का करिश्मा रंग लाएगा? | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी चुनावों में डैमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जॉन कैरी ने लोकप्रियता बढ़ाने की कोशिश में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की मदद ली है. क्लिंटन ने एक चुनावी सभा में कैरी के साथ हिस्सा लिया और लोगों से कैरी को वोट देने की पुरज़ोर अपील की. पूर्व राष्ट्रपति का दो महीने पहले ही दिल का बाइपास ऑपरेशन हुआ था. पेनसिल्वेनिया में बिल क्लिंटन ने मतदाताओं से कहा कि जॉन कैरी के पास अमरीका के लिए एक “बेहतर योजना” है. जॉन कैरी की तारीफ़ करते हुए क्लिंटन ने कहा कि वो ऐसे व्यक्ति है जो चाहते हैं कि लोग "सोचे और आशा" करे. रिपब्लिकन पार्टी का कहना है कि चुनाव प्रचार में बिल क्लिंटन को लाना डेमोक्रेटिक पार्टी की हताशा को दर्शाता है. बीबीसी के संवाददाता जस्टिन वेब का कहना है कि फ़िलाडेलफ़िया में बिल क्लिंटन की उपस्थिति अफ्रीकी मूल के अमरीकियों और ऐसे लोगों के लिए काफ़ी महत्त्वपूर्ण साबित होगी जिन्होंने फ़िलहाल अपना मन नहीं बनाया है. बिल क्लिंटन के व्हाइट हाउस की कर्मचारी मोनिका लेविंस्की के साथ संबंधों के कारण एक ऐसा अवसर भी आया था जब उनके राष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा देने तक की नौबत आ गई थी. इसी कारण उन्हें 2000 में हुए राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के चुनाव प्रचार से हटा दिया गया था. बीबीसी संववादाता का कहना है कि इस सब के बावजूद बिल क्लिंटन अब भी डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए तुरुप का पत्ता है. फिलहाल जनमत सर्वेक्षण के मुताबिक़ रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जॉन कैरी में से किसी को भी स्पष्ट बहुमत नहीं मिल रही है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||