|
मतदान बढ़ाने के लिए सेक्स का सहारा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में मतदान को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठा तरीक़ा निकाला गया है, जो लोग वोट नहीं डालेंगे उनका 'यौन बहिष्कार' करने की धमकी दी गई है. 'वोटरगैज़्म' नाम की इस योजना में शामिल होने वाले इस बात का वादा करेंगे कि वे वोट न डालने वालों से अगले राष्ट्रपति चुनाव तक यौन संबंध नहीं बनाएँगे. इंटरनेट के ज़रिए चल रहे इस अभियान की प्रवक्ता मिशेल कॉलिंस ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि इससे युवा मतदाताओं की संख्या बढ़ाने और सुरक्षित सेक्स को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. प्रवक्ता का कहना है कि अब तक तीस हज़ार लोग इस अभियान में शामिल भी हो चुके हैं जिन्होंने वोट न डालने वालों से शारीरिक संबंध नहीं रखने का वादा किया है. तीन वादे 'वोटरगैज़्म' की वेबसाइट पर जाने वाले लोग तीन अलग-अलग स्तर का वचन दे सकते हैं-- मतदान की रात से लेकर अगले एक सप्ताह तक वोट न डालने वाले यौन बहिष्कार करेंगे, इन्हें 'वोटरगैज़्म सिटिज़न्स' कहा जाएगा. दूसरा स्तर 'वोटरगैज़्म पैट्रियट' (देशभक्त) का है जिसमें वादा करने वाले के लिए ज़रूरी है कि वह मतदान की रात कम से कम एक वोटर के साथ शारीरिक संबंध बनाए और वोट न डालने वाले का एक सप्ताह तक बहिष्कार करे. तीसरा और अंतिम स्तर 'वोटरगैज़्म हीरो' बनने का है जिसमें अगले राष्ट्रपति चुनाव तक वोट न डालने वालों से सेक्स संबंध न बनाने की प्रतिज्ञा करनी होगी. मिशेल कॉलिंस का कहना है, "मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह एक जायज़ तरीक़ा है और हम किसी एक पक्ष का साथ नहीं दे रहे हैं, हम तो देश हित की बात कर रहे हैं." वे कहती हैं, "चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है और मैं समझती हूँ कि देश के लिए हम इतना तो कर ही सकते हैं कि वोट ज़रूर डालें और न डालने वालों को उनकी ग़लती का एहसास कराएँ." ज़ाहिर है, तीस हज़ार कोई बड़ी संख्या नहीं है लेकिन इस कोशिश की चर्चा ख़ूब हो रही है और इस अभियान को चलाने वाली टीम इससे ख़ासी उत्साहित है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||