BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 19 अक्तूबर, 2004 को 13:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
और भी सीटों के लिए हो रहे हैं चुनाव
अमरीका चुनाव 2004
प्रतिनिधि सभा की 435 सीटों और सीनेट की 34 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं
दो नवंबर को अमरीका में केवल राष्ट्रपति चुनने के लिए ही मतदान नहीं हो रहे हैं.

इस दिन देश की संसद – कांग्रेस – के दोनों सदनों, सीनेट और प्रतिनिधि सभा, के सदस्यों का भी चुनाव होगा.

प्रतिनिधि सभा की सभी 435 सीटों और सीनेट की 100 में से 34 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं.

निचले सदन प्रतिनिधि सभा के सभी सदस्यों का चुनाव हर दो वर्ष बाद होता है.

वहीं ऊपरी सदन सीनेट के सदस्यों का कार्यकाल तो छह वर्ष का होता है मगर हर दो साल बाद एक तिहाई सीटें खाली होती हैं और उनके लिए चुनाव करवाए जाते हैं.

अन्य चुनाव
प्रतिनिधि सभाः 435 सीटें
सीनेटः 34 सीटें
गवर्नरः 11 राज्य

इसके अतिरिक्त कुछ राज्यों की असेंबलियों और कुछ राज्यों के गवर्नरों का भी चुनाव किया जाएगा.

दो नवंबर को 11 राज्यों में गवर्नर चुने जाएँगे.

वैसे तो राष्ट्रपति चुनाव के अतिरिक्त जो चुनाव हो रहे हैं उनको लेकर अपेक्षाकृत रूप से वैसी चकाचौंध नहीं है मगर कम-से-कम अमरीका में इनपर नज़र रखी जा रही है.

प्रभाव

इन सीटों के नतीजे क्या रहते हैं इससे कम-से-कम ये तय हो जाएगा कि अगले राष्ट्रपति के लिए अपने कार्यक्रमों को लागू करना कितना आसान होगा.

विशेष तौर पर सीनेट में किस पार्टी की कितनी सीटें हैं उनका असर काफ़ी पड़ेगा क्योंकि सीनेट के पास संधियों और नियुक्तियों पर रोक लगाने का अधिकार है.

फ़िलहाल 100 सदस्यों वाली सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत है और वहाँ उनके 51 सदस्य हैं.

सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के 48 सदस्य हैं और एक सदस्य निर्दलीय है.

वहीं प्रतिनिधि सभा में भी रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत है.

435 सीटों वाले सदन में रिपब्लिकन पार्टी के 229 सदस्य हैं. डेमोक्रेट सदस्यों की संख्या 205 है और एक सदस्य निर्दलीय है.

जहाँ तक राज्यों के गवर्नरों का प्रश्न है तो वे इस मायने में महत्वपूर्ण हैं कि स्थानीय प्रशासन की अधिकतर ज़िम्मेदारी उनकी ही होती है.

अभी अमरीका के कुल 50 राज्यों में से 27 के गवर्नर रिपब्लिकन हैं जबकि 23 राज्यों में डेमोक्रेट गवर्नर हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>