|
दुनियाभर के नेताओं ने स्वागत किया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनियाभर के नेताओं ने अमरीकी राष्ट्रपति चुनावों में बराक ओबामा की जीत का स्वागत किया है. दूसरी ओर मौजूदा राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने बिना बाधा के सत्ता हस्तांतरण का वादा किया है. अमरीका के राष्ट्रपति चुनावों में इतिहास रचते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के बराक ओबामा अमरीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति चुने गए हैं. उन्हें 52 प्रतिशत वोट मिले जबकि रिपब्लिकन जॉन मैक्केन को 47 प्रतिशत मत मिले हैं. मतदान में लगभग 11 करोड़ अमरीकियों ने भाग लिया है. महत्वपूर्ण अमरीकी प्रांतों - फ़्लोरिडा, ओहायो और पेन्नसिलवेनिया में जीत के बाद ओबामा ने आसानी से 538 इलेक्टॉरल कॉलेज मतों में से 270 का आँकड़ा पार कर लिया. अभी चुनावी नतीजों के रुझान आ ही रहे थे कि मैक्केन ने हार स्वीकार कर ली. इसके बाद अपने भावुक समर्थकों को संबोधित करते हुए ओबामा ने कहा, "अमरीकी लोगों ने घोषणा की है कि बदलाव का समय आ गया है. अमरीका एक शताब्दी में सबसे गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है मैं सभी अमरीकियों को साथ लेकर चलना चाहता हूँ - उनकों भी जिन्होंने मेरे लिए वोट नहीं डाला...." ओबामा ने कहा, "ये नेतृत्व का एक नया सवेरा है. जो लोग दुनिया को ध्वस्त करना चाहते हैं, उन्हें मैं कहना चाहता हूँ कि हम तुम्हें हराएँगे. जो लोग सुरक्षा और शांति चाहते हैं, हम उनकी मदद करेंगे..." रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार जॉन मैक्केन ने इसे 'अमरीका के इतिहास में अश्वेत अमरीकियों के लिए इसे एक महत्वपूर्ण क्षण' बताया था. मैक्केन ने कहा, "मैं सीनेटर ओबामा का प्रशंसक हूँ. मैं आप से अपील करता हूँ कि अगले चार साल आप उन्हें सहयोग दें. लाखों अफ़्रीकी अमरीकियों के लिए एक नया दौर शुरु हुआ है. अमरीका दुनिया का सबसे महान देश है. ओबामा ने ये साबित कर दिया है कि अमरीका सभी लोगों को अपने सपने साकार करने का बराबर का अवसर प्रदान करता है." कई राज्यों में पछाड़ा ओबामा ने ओहायो, न्यू मेक्सिको और पेन्नसिलवेनिया जैसे महत्वपूर्ण राज्यों में अपने रिपब्लिपन प्रतिद्वंद्वी जॉन मैक्केन को करारा झटका देते हुए पछाड़ दिया. दक्षिणी राज्यों में मैक्केन को कुछ सफलता मिली लेकिन ये पर्याप्त नहीं था. महत्वपूर्ण है कि केलिफ़ोर्निया में अभी मतदान ख़त्म ही हुआ था कि मैक्केन ने अपनी हार स्वीकार कर ली.
इससे पहले अनेक प्रांतों में मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी गईं. राष्ट्रपति पद के लिए इस बार चुनाव अभियान लगभग दो साल तक चला. इस प्रचार को अमरीका के इतिहास में अब तक का सबसे महँगा चुनाव प्रचार कहा जा रहा है, जिसमें लगभग लगभग 2.4 अरब डॉलर ख़र्च हुए है. मैक्केन दक्षिणी में सफल बीबीसी संवाददाता निक ब्रयांट के अनुसार पेन्नसिलवेनिया और न्यू हेंपशायर को रिपब्लिकन मैक्केन ने निशाना बनाया था लेकिन ये प्रांत डेमोक्रेटिक पार्टी के पाले में गए. लेकिन मैक्केन को सबसे करारा झटका ओहायो में लगा क्योंकि पिछले कई दशकों में कोई भी रिपब्लिकन उम्मीदवार बिना ओहायो जीते व्हाइट हाउस में नहीं पहुँच पाया है. लेकिन यहाँ भी रुझान ओबामा के पक्ष में रहा. वर्ष 2000 में ख़ासे विवाद का केंद्र रहे फ़्लोरिडा में भी ओबामा ही आगे रहे. उधर रिपब्लिकन जॉन मैक्केन ने दक्षिणी राज्यों में ख़ासी सफलता पाई और जॉर्जिया जैसे प्रांत में भी आगे निकल गए लेकिन वे लगातार पिछड़ते ही चले गए. उम्मीद के अनुसार केंटकी में जॉन मैक्केन आगे रहे, वहीं वरमोंट में बराक ओबामा ने बढ़त हासिल की है. कई जगह उथल-पुथल चुनाव में लगभग तीन करोड़ वोटरों ने 'अर्ली वोटिंग' के तहत अपना वोट दर्ज कराया था जो कि एक रिकॉर्ड है. जहाँ ओबामा ने अपने गृह प्रांत इलिनॉय ने परिवार सहित वोट डाला वहीं मैक्केन ने एरिज़ोना में वोट डाला. न्यू हैम्पशायर में सबसे पहले मंगलवार को वोट डाला गया जहाँ बराक ओबामा ने अपने प्रतिद्वंदी को पछाड़ दिया. वर्ष 1968 के बाद यह पहला मौका है जब रुझानों के मुताबिक यह शहर डेमोक्रेट के पाले में गया. |
इससे जुड़ी ख़बरें अमरीका में आज मतदान, सर्वेक्षणों में ओबामा आगे04 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना चुनाव प्रचार में पूरे दमखम से जुटे उम्मीदवार03 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना अंतिम दौर में तेज़ हुआ अभियान01 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना अमरीका में मुख्य पार्टियों का इतिहास19 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना 'पाकिस्तान के लिए बड़ा ख़तरा चरमपंथी'02 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||