|
यह हार मेरी है, आपकी नहीं: मैक्केन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के रुझानों के बीच रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार जॉन मैक्केन ने अपनी हार क़बूल करते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बराक ओबामा को टेलिफ़ोन कर अमरीका के राष्ट्रपति के रुप में बधाई दी. एक भावपूर्ण संबोधन में जॉन मैक्केन ने बराक ओबामा की मेहनत और सफलता की तारीफ़ की. उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, "हमने अपने मतभेदों को लेकर बहस की. इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमारी शंकाएँ रहेंगी, लेकिन यह अमरीका के लिए कठिन समय है और हम आपसे आग्रह करते हैं कि आप सभी बराक ओबामा को बधाई दें." मैक्केन ने कहा कि मतभेदों को दूर कर एक साथ अमरीका को प्रगति और सुरक्षा के रास्ते पर ले जाना होगा. नए युग की शुरुआत उन्होंने कहा कि बराक ओबामा की जीत अफ़्रीकी मूल के लाखों अमरीकियों के लिए एक नए युग की शरुआत है. इससे साबित होता है कि अमरीका में सभी के लिए समान अवसर मौजूद है. जॉन मैक्केन ने कहा कि निराशा स्वाभाविक है लेकिन उन्होंने अपने सामर्थ्य भर लड़ाई लड़ी. उन्होंने समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, "यह हार मेरी है, आपकी नहीं." जॉन मैक्केन कहा कि वे भले चुनाव हार गए हैं लेकिन अमरीका के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ना उनेक लिए गर्व और प्रतिष्ठा की बात है. जॉन मैक्केन ने उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार सारा पेलिन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान वे एक बेहतरीन सहयोगी रहीं. |
इससे जुड़ी ख़बरें अमरीका में आज मतदान, सर्वेक्षणों में ओबामा आगे04 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना ओबामा पहले अश्वेत अमरीकी राष्ट्रपति होंगे05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना अमरीका: ओबामा की ऐतिहासिक जीत05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना अंतिम दौर में तेज़ हुआ अभियान01 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना अमरीका सरकार के ढाँचे पर एक नज़र06 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||