|
ओबामा पहले अश्वेत अमरीकी राष्ट्रपति होंगे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के रुझानों के मुताबिक डेमोक्रेट बराक ओबामा को इतने वोट मिले हैं कि वे अमरीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बन सकते हैं. ग़ौरतलब है कि ये संभावना अमरीका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में हुए मतदान के संभावित नतीजों के रुझानों पर आधारित है. डेमोक्रेटिक पार्टी के बराक ओबामा को अब तक इलेक्टोरल कॉलेज के 297 मत मिलने की संभावना है जबकि उनके रिपब्लिकन पार्टी प्रतिद्वंद्वी जॉन मैक्केन को 145 मत मिलने की संभावना है. ओबामा ने ओहायो, न्यू मेक्सिको और पेन्नसिलवेनिया जैसे महत्वपूर्ण राज्यों में अपने रिपब्लिपन जॉन मैक्केन को करारा झटका देते हुए उन्हें पछाड़ दिया है. महत्वपूर्ण है कि अमरीका में पश्चिमी तट के कुछ राज्यों में अभी भी मतदान चल रहा है. अनेक प्रांतों में मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी गईं. अनुमान लगाया जा रहा है कि 1960 के बाद रिकॉर्ड वोटिंग हुई है. ग़ौरतलब है कि आधिकारिक नतीजे आने में कुछ घंटे लग सकते हैं. बीबीसी संवाददाताओं के अनुसार रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार जॉन मैक्केन ने मतदान के दिन भी अमरीका में हो रहे चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों को झुठलाने की कोशिश की लेकिन उनका काम ख़ासा मुश्किल लग रहा है. उधर डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बराक ओबामा, बीबीसी संवाददाताओं के अनुसार अमरीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बनने की ओर बढ़ते नज़र आ रहे हैं. राष्ट्रपति पद के लिए इस बार चुनाव अभियान लगभग दो साल तक चला और इस प्रचार को अमरीका के इतिहास में अब तक का सबसे महँगा चुनाव प्रचार कहा जा रहा है, जिसमें लगभग लगभग 2.4 अरब डॉलर ख़र्च हुए है. मैक्केन दक्षिणी में आगे बीबीसी संवाददाता निक ब्रयांट के अनुसार पेन्नसिलवेनिया और न्यू हेंपशायर को रिपब्लिकन मैक्केन ने निशाना बनाया था लेकिन अब कहा जा सकता है कि ये प्रांत डेमोक्रेटिक पार्टी के पाले में हैं. लेकिन मैक्केन को सबसे करारा झटका ओहायो में लगा है क्योंकि कोई भी रिपब्लिकन उम्मीदवार बिना ओहायो जीते व्हाइट हाउस में नहीं पहुँच पाया है. लेकिन यहाँ भी रुझान ओबामा के पक्ष में हैं. वर्ष 2000 में ख़ासे विवाद का केंद्र रहे फ़्लोरिडा में भी ओबामा ही आगे हैं. उधर रिपब्लिकन जॉन मैक्केन ने दक्षिणी राज्यों में ख़ासी सफलता पाई है और जॉर्जिया जैसे प्रांत में भी आगे हैं लेकिन वे संभावित नतीजों के रुझानों में पिछड़ते ही नज़र आ रहे हैं. उम्मीद के अनुसार केंटकी में जॉन मैक्केन आगे रहे, वहीं वरमोंट में बराक ओबामा ने बढ़त हासिल की है. कई जगह उथल-पुथल
चुनाव में लगभग तीन करोड़ वोटरों ने 'अर्ली वोटिंग' के तहत अपना वोट दर्ज कराया था जो कि एक रिकॉर्ड है. जहाँ ओबामा ने अपने गृह प्रांत इलिनॉय ने परिवार सहित वोट डाला वहीं मैक्केन ने एरिज़ोना में वोट डाला है. न्यू हैम्पशायर में सबसे पहले मंगलवार को वोट डाला गया जहाँ बराक ओबामा ने अपने प्रतिद्वंदी को पछाड़ दिया. वर्ष 1968 के बाद यह पहला मौका है जब रुझानों के मुताबिक यह शहर डेमोक्रेट के पाले में गया है. आबादी के हिसाब से मत सीएनएन और ऑपिनियन रिसर्च कॉरपोरेशन के ताज़ा सर्वे के मुताबिक़ जॉन मैकेन सात अंकों से पिछड़ रहे हैं जबकि रॉयटर्स, सी-स्पैन और ज़ोगबी के मुताबिक़ बराक ओबामा की बढ़त थोड़ी और ज़्यादा हुई है. अन्य राष्ट्रीय सर्वेक्षणों की मानें तो बराक ओबामा जॉन मैक्केन पर पाँच से 11 प्रतिशत तक की बढ़त बनाए हुए हैं. इलेक्टॉरल कॉलेज व्यस्था के तहत आबादी के हिसाब से प्रांतों के पास मत होते हैं और इस हिसाब से सबसे ज़्यादा 55 मत कैलिफ़ोर्निया प्रांत के पास हैं. राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए 538 इलेक्टॉरल कॉलेज मतों में से 270 की आवश्यकता होती है. |
इससे जुड़ी ख़बरें अमरीका में आज मतदान, सर्वेक्षणों में ओबामा आगे04 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना चुनाव प्रचार में पूरे दमखम से जुटे उम्मीदवार03 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना अंतिम दौर में तेज़ हुआ अभियान01 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना अमरीका में मुख्य पार्टियों का इतिहास19 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना 'पाकिस्तान के लिए बड़ा ख़तरा चरमपंथी'02 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||