|
दुनिया भर से बधाई, कीनिया में जश्न | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति चुने जाने के बाद बराक ओबामा को राष्ट्रपति जॉर्ज बुश सहित दुनिया के कई नेताओं ने बधाई दी है. राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने सीनेटेर बराक ओबामा को फ़ोन कर बधाई दी है. जॉर्ज बुश ने कहा, "सत्ता का हस्तांतरण एक आसान प्रक्रिया होगी और आप बहुत जल्द एक हसीन सफ़र की शुरुआत करने वाले हैं." ओबामा को बधाई देने वाले विश्व के अन्य नेताओं में चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ, भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जोस मैनुयल बारोसो, फ़्रांस, ब्रिटेन, जापान, मेक्सिको के नेता शामिल हैं. कीनिया में राष्ट्रीय छुट्टी ओबामा की जीत के बाद कीनिया के राष्ट्रपति म्वाई किबाकी ने गरुवार को देश में एक दिन की छुट्टी की घोषणा की है. राष्ट्रपति म्वाई किबाकी ने ओबामा को बधाई संदेश भी भेजा है. ग़ौरतलब है कि ओबामा के पिता का जन्म कीनिया में हुआ था. उनके पैतृक शहर कोगेलो में जश्न का माहौल और लोग ख़ुशिया मना रहे हैं. 'मैक्केन ने सराहा' अभी चुनावी नतीजों के रुझान आ ही रहे थे कि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ने अपनी हार स्वीकार करते हुए, ओबामा को फ़ोन पर बधाई दी. मैक्केन ने कहा, "मैं सीनेटर ओबामा का प्रशंसक हूँ. मैं आप से अपील करता हूँ कि अगले चार साल आप उन्हें सहयोग दें. लाखों अफ़्रीकी अमरीकियों के लिए एक नया दौर शुरु हुआ है." उन्होंने कहा, " अमरीका दुनिया का सबसे महान देश है. ओबामा ने ये साबित कर दिया है कि अमरीका सभी लोगों को अपने सपने साकार करने का बराबर का अवसर प्रदान करता है." | इससे जुड़ी ख़बरें ओबामा पहले अश्वेत अमरीकी राष्ट्रपति होंगे05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना दुनियाभर के नेताओं ने स्वागत किया 05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना अमरीका में आज मतदान, सर्वेक्षणों में ओबामा आगे04 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना ओसामा के बेटे को नहीं मिली शरण04 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के रुझान आने शुरू04 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना अमरीकी चुनाव में अग्रणी भारतीय चेहरे04 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना चुनाव प्रचार में पूरे दमखम से जुटे उम्मीदवार03 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||