|
ओसामा के बेटे को नहीं मिली शरण | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अल कायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन के 19 बेटों में से एक ने स्पेन में राजनीतिक शरण मांगी है स्पेन के अधिकारियों ने बताया है कि 27 वर्षीय उमर ओसामा बिन लादेन मिस्र से मोरक्को जा रहे थे और उन्होने स्पेन की राजधानी मैड्रिड के हवाईअड्डे बराजस पर अपनी हवाई यात्रा के पड़ाव के दौरान ये अपील की है. हालाँकि उनकी अपील के पीछे कोई कारण नहीं दिया गया है स्पेन के एक प्रमुख अख़बार में छपी रिपोर्टों के अनुसार उमर बिन लादेन की अपील पर जल्द से जल्द फैसला लिया जाएगा. गृहमंत्रालय के अधिकारियों ने जानकारी दी कि वे सउदी अरब के पासपोर्ट पर यात्रा कर रहे थे हालांकि ओमर ओसामा बिन लादेन अपनी पत्नी ज़ेना अलसबाह बिन लादेन के साथ मिस्र में रहते हैं गौरतलब है कि ओमर बिन लादेन पिछले साल लगभग अपने पिता की उम्र की 52 वर्षीय ब्रितानी महिला से शादी रचाने के कारण काफी चर्चा में रहे. आँखों के इलाज के लिए ज़ेना जिनका पहले नाम जेन फैलिक्स ब्राउन था – उनके आँखें बुरी तरह से खराब हैं – शादी के बाद अपने पति के साथ आँखो के इलाज के लिए ब्रिटेन में ही रहना चाहती थीं लेकिन ब्रिटेन ने उमर को वीज़ा देने से इंकार कर दिया था. ज़ेना अपनी आंखो के इलाज की वजह से अपने पति से दूर नहीं जाना चाहतीं हैं. दंपत्ति का कहना था कि इस साल अप्रैल में उमर के वीज़ा की दरख्वास्त इसलिए खारिज कर दी गई थी क्योंकि ब्रिटेन की सरकार को लगता है उन्हे ब्रिटेन में रहने की इजाज़त देना जनता के हित में नहीं होगा. वहीं ऐसा भी माना जा रहा है कि प्रशासन उमर बिन लादेन के उस बयान से अभी तक उबर नहीं पाया है जिसमें उन्होने कहा था कि वे सौ फ़ीसदी यह नहीं कह सकते कि उनके पिता ओसामा बिन लादेन का अमरीका में 11 सितंबर और ब्रिटेन में जुलाई 2005 के हमलों के पीछे हाथ था उमर का कहना है कि उन्होने 19 वर्ष की उम्र के बाद अपने पिता को नहीं देखा है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अमरीकी लोग इस्लाम क़बूल कर लें'08 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना 'अल क़ायदा का ताज़ा वीडियो'11 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना ओसामा बिन लादेन का नया टेप आया29 नवंबर, 2007 | पहला पन्ना 'ओसामा' की यूरोपीय संघ को चेतावनी20 मार्च, 2008 | पहला पन्ना 'ओसामा' का दो दिनों में दूसरा संदेश21 मार्च, 2008 | पहला पन्ना ओसामा बिन लादेन स्वस्थ हैं: ज़वाहिरी03 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||