BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 04 नवंबर, 2008 को 15:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ओसामा के बेटे को नहीं मिली शरण
उमर ओसामा और उनकी पत्नी
उमर ओसामा अपने पिता की आयु की महिला से शादी करने पर चर्चा में आए थे
अल कायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन के 19 बेटों में से एक ने स्पेन में राजनीतिक शरण मांगी है

स्पेन के अधिकारियों ने बताया है कि 27 वर्षीय उमर ओसामा बिन लादेन मिस्र से मोरक्को जा रहे थे और उन्होने स्पेन की राजधानी मैड्रिड के हवाईअड्डे बराजस पर अपनी हवाई यात्रा के पड़ाव के दौरान ये अपील की है.

हालाँकि उनकी अपील के पीछे कोई कारण नहीं दिया गया है

स्पेन के एक प्रमुख अख़बार में छपी रिपोर्टों के अनुसार उमर बिन लादेन की अपील पर जल्द से जल्द फैसला लिया जाएगा.

गृहमंत्रालय के अधिकारियों ने जानकारी दी कि वे सउदी अरब के पासपोर्ट पर यात्रा कर रहे थे हालांकि ओमर ओसामा बिन लादेन अपनी पत्नी ज़ेना अलसबाह बिन लादेन के साथ मिस्र में रहते हैं

गौरतलब है कि ओमर बिन लादेन पिछले साल लगभग अपने पिता की उम्र की 52 वर्षीय ब्रितानी महिला से शादी रचाने के कारण काफी चर्चा में रहे.

आँखों के इलाज के लिए

ज़ेना जिनका पहले नाम जेन फैलिक्स ब्राउन था – उनके आँखें बुरी तरह से खराब हैं – शादी के बाद अपने पति के साथ आँखो के इलाज के लिए ब्रिटेन में ही रहना चाहती थीं लेकिन ब्रिटेन ने उमर को वीज़ा देने से इंकार कर दिया था.

ज़ेना अपनी आंखो के इलाज की वजह से अपने पति से दूर नहीं जाना चाहतीं हैं.

दंपत्ति का कहना था कि इस साल अप्रैल में उमर के वीज़ा की दरख्वास्त इसलिए खारिज कर दी गई थी क्योंकि ब्रिटेन की सरकार को लगता है उन्हे ब्रिटेन में रहने की इजाज़त देना जनता के हित में नहीं होगा.

वहीं ऐसा भी माना जा रहा है कि प्रशासन उमर बिन लादेन के उस बयान से अभी तक उबर नहीं पाया है जिसमें उन्होने कहा था कि वे सौ फ़ीसदी यह नहीं कह सकते कि उनके पिता ओसामा बिन लादेन का अमरीका में 11 सितंबर और ब्रिटेन में जुलाई 2005 के हमलों के पीछे हाथ था

उमर का कहना है कि उन्होने 19 वर्ष की उम्र के बाद अपने पिता को नहीं देखा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'अमरीकी लोग इस्लाम क़बूल कर लें'
08 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना
'अल क़ायदा का ताज़ा वीडियो'
11 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना
ओसामा बिन लादेन का नया टेप आया
29 नवंबर, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>