|
'अल क़ायदा का ताज़ा वीडियो' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अल क़ायदा ने 11 सितंबर 2001 को अमरीका पर हुए हमलों की बरसी के मौक़े पर एक वीडियो जारी किया है. पिछले पाँच दिनों में ओसामा बिन लादेन का यह दूसरा वीडियो है लेकिन इस नए वीडियो में उनका सिर्फ़ फ़ोटो नज़र आता है. अल क़ायदा कुल मिलाकर अभी तक ऐसे छह वीडियो जारी कर चुका है जिनमें 11 सितंबर 2001 के हमलों के लिए विमानों के एक-एक अपहर्ता नज़र आ चुके हैं. इसके अलावा अल क़ायदा 11 सितंबर के हमलों की बरसी पर लगभग हर साल वीडियो जारी करता रहा है और यह ताज़ा वीडियो भी उसी श्रंखला का हिस्सा है. पाँच दिनों के भीतर ये अल-क़ायदा नेता ओसामा बिन लादेन का दूसरा वीडियो सामने आया है. हालाँकि इसमें उनकी आवाज़ के साथ उनकी एक तस्वीर मात्र है, कोई फ़िल्म नहीं. 11 सितंबर के हमलों की छठी बरसी के मौक़े पर सामने आए इस वीडियो में ओसामा ने 11 सितंबर के हमलों में इस्तेमाल किए गए विमानों के अपचालकों में से एक ....वलीद अल-शहरी ...की तारीफ़ कर रहे हैं. अल-शहरी... वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से टकराने वाले... अमेरिकन एयरलाइंस के विमान में सवार था. इस वीडियो में ओसामा बिन लादेन ने अल-शहरी के बारे में कहा है, "मैं उस नौजवान की वसीयत के बारे में अपने विचार व्यक्त करना चाहता हूँ, जिसने अत्यंत गंभीर क़िस्म का जोखिम उठाया. ऐसे इंसान विरले ही होते हैं. उन्नीस नायकों में से एक था वो. अल्लाह उन सब पर मेहरबान हों." इस वीडियो में ओसामा बिन लादेन ने मुस्लिम देशों के शासकों की जम कर आलोचना की है और उन्हें पश्चिम के ईसाई शासकों का पिछलग्गू क़रार दिया है. उनका कहना है कि अल-शहरी को... अपने शासकों की इस असलियत का एहसास... भलीभाँति हो चुका था. वीडियो में ओसामा बिन लादेन के संदेश के साथ ही, अल-शहरी को भी बयान देते दिखाया गया है. वो इस बात का ज़िक्र कर रहा है कि आख़िर क्यों उसने हमले में भाग लेने का इरादा किया. उल्लेखनीय है कि अल-क़ायदा इससे पहले 11 सितंबर के हमले में शामिल पाँच चरमपंथियों के वीडियो जारी कर चुका है. पहले के वीडियो भी हमले की बरसी पर ही जारी किए गए थे. 11 सितंबर 2006 को अल-शहरी के भाई का अंतिम बयान जारी किया गया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'ओसामा' का ताज़ा वीडियो देखिए08 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना लादेन के 'संदेश' के मुख्य अंश08 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना 'अमरीकी लोग इस्लाम क़बूल कर लें'08 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना अमरीकियों से इस्लाम अपनाने की अपील07 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना 'लादेन का नया वीडियो जारी होगा' 07 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना सीनेट ने ओसामा पर इनाम दोगुना किया13 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||