|
लादेन के 'संदेश' के मुख्य अंश | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका पर 11 सितंबर 2001 को हुए हमले की छठी बरसी से कुछ दिन पहले एक वीडियो टेप आया है और विशेषज्ञों का मानना है कि इसमें अल-क़ायदा के नेता ओसामा बिन लादेन की आवाज़ है. कई मीडिया संगठनों को ओसामा का संदेश मिला है. प्रस्तुत हैं उसमें से निकाले गए कुछ मुख्य अंश- "अल्लाह की तारीफ़ है और जवाबी कार्रवाई उसी के क़ानून से है - आँख के बदले आँख, दांत के बदले दांत और हत्यारे को मौत... मैं आपसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात कर रहा हूँ जिससे आपका (अमरीकियों का) साबका है, इसलिए मेरी बातों को ध्यान से सुनिए. मैं इसकी शुरुआत आपके और हमारे बीच जारी ज़ंग और इसके कुछ प्रभावों से करता हूँ. शुरुआत मैं इससे करना चाहता हूँ कि अमरीका दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति है और उसके पास सबसे शक्तिशाली और आधुनिक हथियायों से लैस सेना है. वह इस युद्ध और अपनी सेना पर दुनिया भर की सेनाओं से अधिक ख़र्च कर रहा है. अमरीका एक महत्वपूर्ण देश है जो विश्व की नीतियों को प्रभावित करता है क्योंकि उसके पास अन्यायपूर्ण वीटो का एकाधिकार है. इसके बावजूद ख़ुदा की मदद से 19 जवान लोग उसकी (अमरीका की) सुरक्षा व्यवस्था को तोड़ने में कामयाब रहे. अब मुजाहिदीन आपके नेताओं के भाषण का अभिन्न अंग बन गए हैं. ज़ाहिर है इसक प्रभाव और मतलब अब किसी से छिपा नहीं है... आपने बुश को पहला कार्यकाल पूरा करने दिया और आश्चर्यजनक रूप से दूसरे कार्यकाल के लिए भी चुन लिया. इससे आपके संज्ञान में रहते हुए भी उन्हें इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में हमारे लोगों की हत्या जारी रखने का जनादेश मिल गया. बुश इराक़ी प्रधानमंत्री (नूरी) मलिकी और उनकी सरकार से सहयोग कर प्रजातंत्र फैलाने की बात कर रहे हैं. जबकि वे एक समुदाय के नेता के साथ दूसरे समुदाय के नेता के ख़िलाफ़ सहयोग कर रहे हैं. उन्हें विश्वास है कि जल्द ही इस युद्ध का परिणाम अपने पक्ष में कर लेंगे. इससे तथाकथित गृह युद्ध हो रहा है और स्थिति बदतर हो गई है. अब स्थिति उनके नियंत्रण से बाहर हो गई है. उनकी स्थिति ऐसी हो गई है जैसे कोई समुद्र में खेती करके फ़सल काटने की कोशिश कर रहा हो और असफलता की फ़सल काट रहा हो. इसे रोकने के दो उपाय हैं. एक हमारी तरफ़ से है कि हम हमले तेज़ कर दें और आपके ज़्यादा लोगों को मारना शुरू कर दें. यह हमारा कर्तव्य है और हमारे भाई इसे अंजाम दे रहे हैं. दूसरा उपाय आपको करना है. मैं आप लोगों को इस्लाम क़बूल करने का न्योता देता हूँ. " |
इससे जुड़ी ख़बरें लादेन दिखे वीडियो क्लिप में15 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना सीनेट ने ओसामा पर इनाम दोगुना किया13 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना ओसामा पर बयान को लेकर विवाद07 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 'ओसामा के टेप' में अमरीका की निंदा20 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना 'ओसामा के टेप' में अमरीका पर और हमलों की धमकी19 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना ओसामा जीवित हैं:ज़वाहिरी07 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||