BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 12 जुलाई, 2007 को 15:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ओसामा से एक साल बड़ी उनकी 'बहू'
 कॉपीराइटः ग्राहम स्कॉट
इससे पहले जेन पाँच बार शादी कर चुकी हैं
ब्रितानी मीडिया के मुताबिक़ एक अँगरेज़ महिला ने ओसामा बिन लादेन के बेटे से शादी कर ली है और वो जल्द ही अपने पति को ब्रिटेन लाने के लिए वीज़ा का आवेदन दे रही हैं.

जेन फ़िलिक्स ब्राउन का संबंध ब्रिटेन के शहर चेशायर से है, उनकी मुलाक़ात ओसामा के बेटे से उमर से मिस्र में छुट्टियाँ बिताने के दौरान हुई थी.

जेन की उम्र 51 वर्ष है यानी वे उम्र में अपने कथित ससुर ओसामा से एक साल बड़ी हैं, जबकि उमर सिर्फ़ 27 वर्ष के हैं.

वे अब मुसलमान बन चुकी हैं और उनका इस्लामी नाम ज़ीना महमूद है, उनका कहना है कि उमर ओसामा से उन्होंने सऊदी अरब में इस वर्ष अप्रैल महीने में इस्लामी विधि-विधान से शादी की थी.

पति के बारे में...
 उमर ओसामा दुनिया के सबसे खूबसूरत, ख़ामोश और नेक इंसान हैं, वे सही मायने में एक शरीफ़ आदमी हैं
जेन फ़िलिक्स ब्राउन

वे अपने पति के बारे में बताती हैं, "उमर ओसामा दुनिया के सबसे खूबसूरत, ख़ामोश और नेक इंसान हैं, वे सही मायने में एक शरीफ़ आदमी हैं."

जेन का कहना है कि उन्होंने अपनी शादी को अब तक इसलिए गुप्त रखा क्योंकि वे नहीं चाहती थीं कि उनके परिवार को ब्रिटेन में बदनामी का सामना करना पड़े.

जेन कहती हैं कि उन्हें उमर से इतनी मुहब्बत है कि उन्होंने बिन लादेन परिवार से संबंध जोड़ने के नतीजों की परवाह नहीं की.

उनका कहना है कि वे पति-पत्नी के रूप में बहुत ख़ुश हैं और रोज़ फ़ोन और इंटरनेट के ज़रिए उनकी घंटों बातें होती हैं.

जेन का कहना है कि ओसामा बिन लादेन और उनके बेटे उमर के बीच कोई संपर्क नहीं है.

उन्होंने उम्मीद जताई कि दुनिया उनके प्यार को खुले दिल से समझेगी कि उन्होंने उमर से शादी की है, उनके पिता से नहीं. उनका कहना है कि पिछले सात वर्षों से पिता और पुत्र के बीच कोई संपर्क नहीं रहा है.

इससे पहले जेन पाँच बार शादियाँ कर चुकी हैं, अगर उनका दावा सही है तो यह उनकी छठी शादी है. जेन तीन बेटों की माँ हैं, उनके पाँच पोते-पोतियाँ हैं.

जेन का कहना है कि 1970 के दशक में एक पार्टी में वे ओसामा बिन लादेन से मिल चुकी हैं.

जेन का कहना है कि उमर की पहली पत्नी अरब हैं और उन्हें इस शादी पर कोई एतराज़ नहीं है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'9/11 से संबंधित नया वीडियो'
07 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
ओसामा पर बयान को लेकर विवाद
07 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
ओसामा की तुलना लेनिन-हिटलर से
05 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
अल-क़ायदा ने नया टेप जारी किया
02 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>