|
अमरीकियों से इस्लाम अपनाने की अपील | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अल-क़ायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन तीन साल बाद फिर वीडियो टेप पर दिखाए दिए हैं. इस टेप में ओसामा बिन लादेन ने अमरीकी लोगों से लोकतंत्र छोड़कर इस्लाम अपनाने की अपील की है जिससे कि इराक़ का युद्ध रोका जा सके. अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए के अधिकारियों ने इस टेप का परीक्षण करने के बाद कहा है कि वे इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि इसमें आवाज़ ओसामा बिन लादेन की है. उनका कहना है कि हालांकि इस टेप में ओसामा ने कोई नई धमकी नहीं दी है लेकिन उनकी राय में यह टेप नया है. इसका अध्ययन करने वाले अधिकारियों का कहना है कि टेप इस साल गर्मियों में शूट किया हुआ हो सकता है क्योंकि इस टेप में ओसामा बिन लादेन ने फ़्राँस के नए राष्ट्रपति निकोलाई सरकोज़ी और ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री गोल्डन ब्राउन का ज़िक्र किया है. यह टेप कई मीडिया संस्थानों को भेजा गया था. उल्लेखनीय है कि ओसामा बिन-लादेन अक्तूबर 2004 के बाद से किसी भी टेप में दिखाई नहीं पड़े थे. अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इस वीडियो टेप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यह याद दिलाता है कि इराक़ में एकजुटता की कितनी ज़रुरत है. दो सुझाव इस टेप में ओसामा बिन लादेन सफ़ेद और हल्के पीले रंग के कपडे़ पहने हुए दिखाई पड़ रहे हैं और उन्होंने सफ़ेद पगड़ी पहन रखी है. अल-क़ायदा नेता इस टेप में थके हुए दिखाई दे रहे हैं और उनकी दाड़ी पहले की तुलना में छोटी और काली है. आधे घंटे के इस टेप में ओसामा अकेले बोलते हुए दिखाई पड़ते हैं. उन्होंने इराक़ युद्ध को समाप्त करने के दो उपाय सुझाए हैं. एक तो यह कि 'हमारा पक्ष' हमले तेज़ कर दे और ज़्यादा लोगों को मारना शुरु कर दे और दूसरा यह कि अमरीकी इस्लाम स्वीकार कर लें. अल-क़ायदा नेता का कहना है कि लोकतंत्र की अनुपयोगिता पूरे विश्व में ज़ाहिर हो चुकी है. | इससे जुड़ी ख़बरें लादेन दिखे वीडियो क्लिप में15 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना सीनेट ने ओसामा पर इनाम दोगुना किया13 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना ओसामा पर बयान को लेकर विवाद07 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 'ओसामा के टेप' में अमरीका की निंदा20 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना 'ओसामा के टेप' में अमरीका पर और हमलों की धमकी19 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना ओसामा जीवित हैं:ज़वाहिरी07 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||