|
'लादेन का नया वीडियो जारी होगा' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इस तरह की ख़बरें है कि अलक़ायदा नेता ओसामा बिन लादेन नौ सितंबर, 2001 को अमरीका पर हुए हमले की छठी बरसी पर अमरीकी जनता को एक वीडियो कैसेट के माध्यम से संदेश देंगे. चरमपंथियों से संबंधित एक वेबसाइट पर जारी संदेश में यह नहीं बताया गया है कि वीडियो में क्या होगा और इसे कब जारी किया जाएगा. वीडियो के अरबी में लिखे विज्ञापन मे कहा गया है, "जल्दी ही, इंशाल्लाह, शेर शेख़ ओसामा बिन लादेन का एक वीडियो टेप आएगा. ख़ुदा उनकी हिफ़ाज़त करे". इस विज्ञापन में अल-सहाबा का निशान है जिसे अल-क़ायदा की रिकॉर्डिंग के चिन्ह के रूप में जाना जाता है. अमरीकी गृह मंत्रालय की सुरक्षा अधिकारी इस टेप की पुष्टि नहीं कर पा रहे हैं और उनका कहना है कि हाल में किसी ख़तरे की कोई विश्वसनीय सूचना नहीं है. ओसामा को अक्तूबर, 2004 के बाद से वीडियो के ज़रिए नहीं देखा गया है. जबकि इससे पहले वर्ष 2004 में राष्ट्रपति चुनाव से पहले जारी वीडियो में लादेन ने अमरीका पर और हमले की धमकी दी थी. उसके बाद जनवरी, 2006 में उनका एक ऑडियो टेप जारी हुआ था. अल-सहाब ने वेबसाइट पर ओसामा बिन लादेन का एक फोटो भी लगाया है जिसमें उनकी दाढ़ी काली है. जबकि वर्ष 2004 में जारी वीडियो में लादेन की दाढ़ी भूरे रंग की थी. अमरीका के आंतरिक सुरक्षा विभाग ने कहा है उसके पास किसी प्रकार के संभावित हमले की कोई विश्वसनीय सूचना नहीं है. | इससे जुड़ी ख़बरें ज़वाहिरी ने और सेना भेजने की चुनौती दी23 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना अल-क़ायदा चाहता है अमरीका बात करे20 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना बुश झूठे और विफल - ज़वाहिरी30 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 'अगला निशाना अरब देश और इसराइल'11 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ज़वाहिरी की धमकी: हमलों का जवाब देंगे27 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना ज़वाहिरी ने ज़रक़ावी की तारीफ़ की09 जून, 2006 | पहला पन्ना ज़वाहिरी ने की 'शहीदों' की तारीफ़21 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना 'सेना हटाने की बात इस्लाम की जीत'06 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||